Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डायबिटीज रोगियों के लिए अच्‍छा आहार है 'सूजी पैन केक', जानिए कैसे बनाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें डायबिटीज रोगियों के लिए अच्‍छा आहार है 'सूजी पैन केक', जानिए कैसे बनाएं
सामग्री :
 
1 बड़ा कप फ्रेश दही, 1 कप सूजी, 1 शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई), 2 हरी मिर्च, 1 टुकड़ा अदरक, एक चुटकी बेकिंग पावडर, सफेद तिल 1 या 2 चम्मच, तेल, नमक स्वादानुसार।
 
विधि :
 
सबसे पहले हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट तैयार कर लें। अब सूजी में दही, नमक, अदरक-मिर्च का पेस्ट एवं बेकिंग पावडर मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें। ध्यान रहे 
 
घोल को थोड़ा-सा गाढ़ा ही रहने दें। तत्पश्चात नॉनस्टिक तवे पर तेल बुरका कर गरम करें और एक बड़ा चम्मच घोल डालें और गोल-गोल फैलाएं।
 
एक तरफ से सिंक जाने पर उस पर तिल और शिमला मिर्च टुकड़े बिखेर कर चम्मच से दबाएं। मध्यम आंच पर अच्छा कुरकुरा होने त‍क सेकें।
 
इसी तरह दूसरी तरफ से पलट कर भी सेंक लें। अब गरमा-गरम सूजी पैन केक को हरी चटनी एवं नारियल की सफेद चटनी के साथ सर्व करें।
 
नोट : सूजी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है इस वजह से यह डायबिटीज रोगियों के लिए अच्‍छा आहार है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cycling के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप, रोज करें, ये होंगे फायदे