इन 5 तरीकों से relationship के green flag को पहचानें

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (19:09 IST)
green flag in relationship
रेड फ्लैग या ग्रीन फ्लैग? सोशल मीडिया के भाषा में ये शब्द बहुत पॉपुलर हैं। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो क्या आपको कभी अपने पार्टनर की चैट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने दोस्त को बताना पड़ा? अगर आपको अपनी रिलेशनशिप प्रॉब्लम सोल्वे करने के लिए अपने दोस्त की मदद लेनी पड़ रही है तो आप एक रेड फ्लैग के साथ हैं।

ग्रीन फ्लैग का मतलब होता है कि आपका पार्टनर आपके लिए सही है और आपको सम्मान देता है। वहीँ रेड फ्लैग का मतलब है कि आप किसी गलत पार्टनर के साथ रिलेशनशिप हैं जो आपको अच्छे से ट्रीट नहीं करता है। किसी भी रिलेशनशिप को समझने के लिए समय लगता है। पर आप इन टिप्स की मदद से अपनी रिलेशनशिप के ग्रीन फ्लैग को पहचान सकते हैं.....
 
क्या होते हैं रिलेशनशिप के ग्रीन फ्लैग?
1. इमोशन एक्सप्रेस करना: अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपने इमोशन को सही तरह से व्यक्त कर पा रहे हैं तो आपका पार्टनर ग्रीन फ्लैग है। फिजिकल इंटिमेसी के साथ इमोशनल इंटिमेसी का होना भी ज़रूरी होता है जो आपके रिलेशनशिप बेहतर बनाता है। अगर आप और आपका पार्टनर अपने इमोशन और फीलिंग को खुलकर शेयर करते हैं तो आप एक अच्छी रिलेशनशिप में हैं। 
2. माफ़ी मांगने में शर्म न आना: कई बार कुछ टॉक्सिक रिलेशनशिप में लोग एगोइस्टिक होते हैं जो रिलेशनशिप के लिए एक रेड फ्लैग है। एक अच्छी और स्ट्रोंग रिलेशनशिप में आप एक दूसरे से माफी मांगने में शरमाते नहीं है। साथ ही आपका पार्टनर कभी आपसे माफी मांगने के लिए डरता या सोचता नहीं है। अगर आपका पार्टनर भी ऐसा है तो आप एक ग्रीन फ्लैग के साथ हैं। 
 
3. सेफ महसूस करना: सेफ महसूस करना मतलब आप जैसे हैं वैसे ही आपके पार्टनर ने आपको एक्सेप्ट किया है। आपको अपने पार्टनर के सामने कुछ पहनने या बोलने से पहले सोचना नहीं पड़ता। कई रेड फ्लैग रिलेशनशिप में लोग अपने पार्टनर को उनके अनुसार काम करने या व्यवहार करने के लिए कहते हैं जो कि बिलकुल गलत है। 
 
4. आपकी रेस्पेक्ट करना: रेस्पेक्ट करने का अर्थ यह नहीं कि आपका पार्टनर आपसे अच्छे से बात करें बल्कि आपका पार्टनर आपके काम और आपके डिसिशन की रेस्पेक्ट करें। अगर आपको कोई चीज़ नहीं पसंद या आपके कुछ उसूल हैं तो बातों को समझें। साथ ही एक अच्छा पार्टनर अपनी बात मनवाने के लिए आपको कभी फोर्स नहीं करता है। 
 
5. भविष्य के बारे में बात करना: अगर आप एक अच्छी यानि ग्रीन फ्लैग रिलेशनशिप में हैं तो आपका पार्टनर आपसे कभी भविष्य के बारे में बात करने से डरेगा या सोचेगा नहीं। एक अच्छा पार्टनर आपसे हमेशा उसके फ्यूचर प्लान के बारे में बात करेगा क्योंकि फ्यूचर प्लान के बारे में कोई भी आसानी से बात नहीं करता है और न ही अपने फ्यूचर प्लान को सही ढंग से बताता है। 
ALSO READ: डेटिंग करने के दौरान न करें ये 5 गलतियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

इस DIY विटामिन C सीरम से दूर होंगे पिगमेंटेशन और धब्बे, जानें बनाने का आसान तरीका

फटाफट वजन घटाने के ये 5 सीक्रेट्स जान लीजिए, तेजी से करते हैं असर

Indian Diet Plan : वजन घटाने के लिए इस साप्ताहिक डाइट प्लान को फॉलो करते ही हफ्ते भर में दिखेगा फर्क

Essay on Jawaharlal Nehru : पंडित जवाहरलाल नेहरू पर 600 शब्दों में हिन्दी निबंध

सभी देखें

नवीनतम

Winters : रूखी त्वचा से बचना चाहते हैं तो ये आसान घरेलू उपाय तुरंत ट्राई करें

क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें रोज नहाने से शिशु की हेल्थ पर क्या पड़ता है असर

आंख के नीचे चींटी का काटना क्यों बन सकता है गंभीर समस्या? जानें ये जरूरी सावधानियां

प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए हेल्दी स्नैकिंग के 7 आसान टिप्स

अगला लेख
More