Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डेटिंग करने के दौरान न करें ये 5 गलतियां

हमें फॉलो करें dating tips for first date
dating tips for first date
क्या आप भी डेटिंग एप पर अपना सही मैच देख रहे हैं। या फाइनली आपको अपने क्रश को डेट करने का मौका मिल गया है। आज के समय में डेटिंग कल्चर बहुत सामान्य है। बड़े शहरों में अक्सर लोग डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। किसी भी रिलेशनशिप को शुरू करने से पहले इंसान को जानना ज़रूरी है। अपने पार्टनर को जानने के लिए डेट एक बेहतरीन आईडिया है। डेट में आप एक दूसरे से अपने विचार व्यक्त करते हैं। साथ ही अपनी पसंद और नापसंद को भी बताते हैं। हालांकि कई लोगों के लिए डेट करना आसान नहीं होता। कई ऐसी गलतियां होती हैं जो हम पहली डेट पर करते हैं। इन गलतियों के कारण बात बिगड़ जाती है क्योंकि आपका फर्स्ट इम्प्रैशन ही लास्ट इम्प्रैशन होता है। चलिए जानते हैं कि डेट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
 
1. देर से पहुंचना: अधिकतर लोग लेट लतीफ होते हैं और उन्हें टाइम से पहुंचने की आदत नहीं होती। दूसरी और काम या ट्रैफिक के कारण भी हम कई बार लेट हो जाते हैं। डेट पर हमेशा सही समय पर पहुंचे। किसी को भी ज्यादा समय तक इंतज़ार करना पसंद नहीं है। साथ ही ये आपकी पर्सनालिटी को भी प्रभावित करता है। दूसरों के समय की रेस्पेक्ट करें और समय पर आने की कोशिश करें। 
 
2. पर्सनल स्पेस का सम्मान करें: कई लोग पहली डेट पर ज्यादा फ्रेंडली होने की कोशिश करते हैं। आपको सामने वाली के पर्सनल स्पेस का सम्मान करना चाहिए। पहली डेट में ज्यादा फिजिकल कांटेक्ट करने की कोशिश न करें। साथ ही ऐसा कोई पर्सनल सवाल न पूछें जिससे आपका पार्टनर uncomfortable हो जाए। ज्यादा पर्सनल सवाल पूछने से आपकी पर्सनालिटी पर नेगेटिव प्रभाव पड़ेगा। 
webdunia

 
3. लगातार फोन इस्तेमाल न करें: कई लोगों की बातचीत करते समय फोन इस्तेमाल करने की आदत होती है। पर आपका पार्टनर अटेंशन चाहता है और साथ ही यह बहुत disrespectful लगता है। इस बॉडी लैंग्वेज से लगता है कि आप सामने वाले की बात में इंटरेस्टेड नहीं हैं। कई बार लोग आई कांटेक्ट नहीं कर पाते इसलिए वह बार-बार मोबाइल देखते हैं। यह बहुत गलत आदत है जो आपके रिलेशन को बिगाड़ सकती है। 
 
4. सवाल न पूछना: डेट में आपको सवाल पूछने चाहिए। ज्यादा पर्सनल सवाल न पूछें। आप अपने पार्टनर के इंटरेस्ट के अनुसार सवाल पूछ सकते हैं। सवाल पूछने से आप बात को आगे बढ़ा सकते हैं। साथ ही पार्टनर के रिप्लाई को अच्छे से सुने और उसकी बात न काटें। कई लोग बीच बात काटकर अपनी बात बताने लगते हैं जिससे गलत इम्प्रैशन बनता है। अच्छे सवाल करें और धीरज से सामने वाली की बात सुनें। 
 
5. सही ऑउटफिट पहनें: आपके कपड़े आपका फर्स्ट इम्प्रैशन होते हैं। वैसे तो आपको जो पसंद है आपको वैसे ही कपड़े पहनने चाहिए। साथ ही आपका जो स्टाइल है आपको वो ही वियर करना चाहिए। डेट के excitement में ज्यादा overdress न हों। साथ ही किसी और की तरह दिखने की कोशिश न करें। सिंपल, साफ और अपने अनुसार अच्छे कपड़े पहनें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रेगनेंसी में स्ट्रेस के कारण बच्चे पर पड़ते हैं ये नकारात्मक प्रभाव