Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्या इस लोकसभा चुनाव में टूट जाएगा 1984 का रिकॉर्ड?

हमें फॉलो करें Lok Sabha Election 2024

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (15:53 IST)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और भाजपा और एनडीए को कितनी सीटें मिलेंगी इसको लेकर भविष्यवाणियां भी आना शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुमानों से इतर इन भविष्यवाणियों में दावा किया जा रहा है कि इस बार एनडीए 1984 में कांग्रेस द्वारा जीती गई लोकसभा सीटों का रिकॉर्ड तोड़ देगा। हालांकि एक बात यह भी सच है कि इस तरह के ज्यादातर दावों की चुनाव परिणाम सामने आने के बाद हवा निकल जाती है। 
 
1984 में बना था रिकॉर्ड : आपको बता दें तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 414 सीटें जीती थीं और राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे। जबकि, वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा 2 ही सीटें जीत पाई थी। उस समय एनटी रामाराव की तेलुगू देशम पार्टी 30 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। सीपीआई (एम) ने 22 लोकसभा सीटें जीती थीं। 
पहला चरण कुछ और ही बयां कर रहा है : इस चुनाव में भाजपा के रणनीतिकारों ने एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य ‍तय किया है और भाजपा के लिए 370 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है। लेकिन पहले चरण में 102 सीटों के लिए हुए मतदान के बाद लहर पूरी तरह भाजपा के पक्ष में दिखाई नहीं दे रही है। कई राज्यों में उसकी सीटें पिछली बार की तुलना में कम होती दिखाई दे रही हैं, जबकि राजस्थान में उसको बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है। 
 
दावे में कितना दम : दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक ज्योतिषी द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस बार 84 का रिकॉर्ड टूट जाएगा और एनडीए 422 सीटें जीतेगी। यह रिकॉर्ड दशकों तक कायम रहेगा। वहीं, एक और बाबा ने एनडीए को इतनी ही सीटें मिलने का दावा किया है।
यदि इन दावों की हवा निकलती है तो लोगों का ज्योतिषियों और बाबाओं पर भरोसा कमजोर ही होगा। हालांकि एक बात तय है कि 1984 का रिकॉर्ड नहीं टूट पाएगा, क्योंकि यदि एनडीए 400 पार हो भी जाता है तो वह सीटें भाजपा और अन्य दलों की होंगी, जबकि 1984 में अकेले कांग्रेस ने 400 से ज्यादा सीटें जीती थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह बोले, कांग्रेस राज में दिल्ली का ATM बना तेलंगाना