Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

TMC ने काटा नुसरत जहां का टिकट, क्रिकेटर यूसुफ पठान बरहामपुर से लड़ेंगे चुनाव

तृणमूल कांग्रेस ने जारी की 42 उम्मीदवारों की सूची, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

हमें फॉलो करें yusuf pathan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 10 मार्च 2024 (14:30 IST)
Trinmool Congress list of candidates : तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। लिस्ट में 42 उम्मीदवारों के नाम है।
 
पार्टी ने बशीरघाट में नुसरत जहां को टिकट नहीं दिया है। उनके स्थान पर हाजी नुरुल इस्लाम को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बरहामपुर से पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया गया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से है।
 
कृष्णा नगर से तृणभूल कांग्रेस की लोकसभा सीट की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा होंगी। बालूर घाट से बिप्लब मित्रा और मालदा दक्षिण से शहनाज अली को प्रत्याशी बनाया गया है। अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से चुनाव लड़ेंगे।
 
दार्जिलिंग से गोपाल लामा, कूचबिहार से जगदीश बसुनिया, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र राय को टिकट दिया गया है। रायगंज से कृष्णा कल्याणी को उम्मीदवार बनाया गया है।
 
इसस पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले लड़ेगी... देश किस दिशा में चलेगा यह बंगाल तय करेगा... बंगाल ही देश को रास्ता दिखाएगा।

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
 
  • आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा
  • डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी
  • हुगली से रचना बनर्जी
  • कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा
  • दार्जिलिंग से गोपाल लामा
  • कूचबिहार से जगदीश बसुनिया
  • जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र राय
  • रायगंज से कृष्णा कल्याणी
  • बालूर घाट से बिप्लब मिश्रा
  • मालदा दक्षिण से शहनाज अली
  • बीरभूम से शताब्दी रॉय
  • बैरकपुर से पार्थ भौमिक
  • जादवपुर से सयानी घोष
  • कोलकाता उत्तर से सुदीप बनर्जी
  • बशीरघाट से हाजी नुरुल इस्लाम
  • कोलकाता दक्षिण से माला रॉय
  • दमदम से सौगत रॉय
  • मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी
  • बारासात से काकोरी घोष
  • उलूबेरिया से सजदा अहमद
  • सेरामपुर से कल्याण बनर्जी
  • आरामबाग से मिताली बाग
  • तमलुक से देबांगशु भट्टाचार्य
  • कंठी से उत्तम बारिक
  • घाटल से दीपक अधिकारी (देव)
  • झाड़ग्राम से कालीपाड़ा सोरेन 
  • रानाघाट (एससी) से मुकुट मणि अधिकारी
  • बोंगांव से विश्वजीत दास
  • जंगीपुर से खलीलुर्रहमान
  • मेदिनीपुर- जून मालिया
  • पुरुलिया- शांतिराम महतो
  • बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
  • बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल
  • बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार
  • बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल
  • जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल
  • मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनावी बॉण्ड पर कपिल सिब्‍बल बोले, अपनी गरिमा की रक्षा करना सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी