Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चुनावी बॉण्ड पर कपिल सिब्‍बल बोले, अपनी गरिमा की रक्षा करना सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी

हमें फॉलो करें Kapil Sibal
नई दिल्ली , रविवार, 10 मार्च 2024 (14:29 IST)
Kapil Sibal's statement regarding electoral bond issue : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने चुनावी बॉण्ड विवरण का खुलासा करने की अवधि बढ़ाने का अनुरोध करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा बताए गए कारणों को बचकाना करार देते हुए रविवार को कहा कि अपनी गरिमा की रक्षा करना उच्चतम न्यायालय की जिम्मेदारी है और जब संविधान पीठ फैसला सुना चुकी है तो एसबीआई की याचिका को स्वीकार करना आसान नहीं होगा।

एसबीआई का दावा, डेटा को सार्वजनिक करने में कई सप्ताह लगेंगे : चुनावी बॉण्ड योजना के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में मामले में याचिकाकर्ताओं के लिए दलीलें सिब्बल के नेतृत्व में पेश की गईं। उन्होंने कहा कि एसबीआई का दावा है कि डेटा को सार्वजनिक करने में कई सप्ताह लगेंगे, जिससे ऐसा लगता है कि कोई किसी को बचाना चाहता है।
ALSO READ: कांग्रेस ने लगाया आरोप, चुनावी बॉण्ड के मामले में 'न्यू इंडिया' में चल रहा लुका छिपी का खेल
वरिष्ठ अधिवक्ता की ये टिप्पणियां महत्वपूर्ण हैं : सिब्बल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि एसबीआई का इरादा सरकार का बचाव करना है अन्यथा बैंक ने चुनावी बॉण्ड विवरण का खुलासा करने की अवधि 30 जून तक बढ़ाए जाने का ऐसे समय में अनुरोध नहीं किया होता जब अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।
ALSO READ: चुनावी बॉण्ड मामला : SBI की अर्जी के खिलाफ Supreme Court में अवमानना याचिका दायर
वरिष्ठ अधिवक्ता की ये टिप्पणियां महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये ऐसे समय में की गई हैं, जब एसबीआई के अनुरोध पर उच्चतम न्यायालय की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ सुनवाई करने वाली है। एसबीआई ने चुनावी बॉण्ड योजना को पिछले महीने रद्द किए जाने से पहले राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए प्रत्‍येक बॉण्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए दिए गए समय को बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलुरु में जल संकट, 50 फीसदी बोरिंग सूखे, कैसे सूखी झीले भरेगी BWSSB