Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

येचुरी ने CEC को लिखा पत्र, मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी पर जताई चिंता

कहा कि आंकड़े अत्यधिक और अस्पष्ट देरी से जारी किए गए

हमें फॉलो करें येचुरी ने CEC को लिखा पत्र, मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी पर जताई चिंता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 3 मई 2024 (21:54 IST)
Sitaram Yechury wrote a letter to CEC: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M)) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को पत्र लिखकर लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के पहले 2 चरणों के मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी और इनमें विसंगति को लेकर चिंता जताई। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

 
आंकड़े 11 दिन की अत्यधिक और अस्पष्ट देरी से जारी किए गए : येचुरी ने अपने पत्र में कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि पहले चरण के मतदान के प्रतिशत संबंधी अंतिम आंकड़े 11 दिन की अत्यधिक और अस्पष्ट देरी के बाद जारी किए गए जबकि दूसरे चरण के मामले में 4 दिन की देरी हुई। माकपा नेता ने कहा कि जारी किए गए प्रारंभिक और अंतिम मतदान प्रतिशत में लगभग 6 प्रतिशत का अंतर था। उन्होंने यह भी सवाल किया कि डाले गए मतों की संख्या का खुलासा क्यों नहीं किया गया?

 
अंतिम आंकड़ों से 6 प्रतिशत की वृद्धि भी अनुत्तरित : पार्टी ने बयान में कहा कि दुर्भाग्य से निर्वाचन आयोग इस अनुचित देरी के कारण के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाया है। आयोग द्वारा जारी किए गए प्रारंभिक आंकड़ों के बाद अंतिम आंकड़ों से 6 प्रतिशत की वृद्धि भी अनुत्तरित है। माकपा ने कहा कि प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता के हित में यह आवश्यक है कि निर्वाचन आयोग इस संबंध में उत्पन्न संदेह को दूर करे।
 
येचुरी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि निर्वाचन आयोग को प्रारंभिक और अंतिम प्रतिशत के साथ-साथ डाले गए मतों की संख्या का राज्यवार, निर्वाचन क्षेत्रवार और विधानसभा क्षेत्रवार विवरण प्रदान करना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उमर अब्दुल्ला ने BJP पर उठाया सवाल, कश्मीर घाटी से उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे