Lok Sabha Election 2024: ओम की चड्डी पहनकर करता था नेतागिरी, कांग्रेस पर लोकसभा अध्यक्ष के भाई का बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (17:42 IST)
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं में बयानबाजी भी जारी है। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भाई हरिकृष्ण बिरला का बयान सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इसमें हरिकृष्ण यह कहते हुए नजर जा रहे हैं कि ओम बिरला की चड्डी और पुराने कपड़े पहनकर मेरी मोटरसाइकिल लेकर नेतागिरी करता था गुंजल और आज हमसे सिद्धांतों की बात करता है। वीडियो कुन्हाड़ी में हुई एक जनसभा का बताया जा रहा है। 
ALSO READ: गुलाल की जगह फेंका नारियल, चोटिल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा, कथाएं निरस्त
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रहलाद गुंजल अपने राजनीतिक जीवन में एक दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं। दोनों की एक पार्टी में रहते हुए भी कभी नहीं बनी। अब लोकसभा चुनावों से पहले गुंजल कांग्रेस में चले गए और कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से टिकट लाकर बिरला को ही चुनौती दे रहे हैं। 
 
किए निजी हमले : हरिकृष्ण बिरला का प्रहलाद गुंजल और कांग्रेस को लेकर दिया गया बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुंजल पर कई बार निजी हमले किए। उन्होंने कहा जिस आदमी को विधानसभा में भाजपा का टिकट दिया आज वो ओम बिरला को कुछ भी कह रहा है, जिसको राजनीति में चलना सिखाया वो ओम बिरला को भ्रष्टाचारी कहता है।
 
पाताल भेजने का काम करना है : हरिकृष्ण बिरला ने आगे कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जमीन में गाड़ दिया था और अब कांग्रेसियों को लोकसभा चुनाव में पाताल में भेजने का काम करना है। उन्होंने कहा कि इन विपक्षियों को सीधा पाताल भेज देना है और अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को हासिल करना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख
More