Lok sabha Election Result 2024 News: लोकसभा नतीजों में बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है। बेहद शुरुआती रूझानों में वाराणसी से पीएम मोदी और अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी मतगणना में पीछे चल रहे हैं।
मतों की गिनती की 8 बजे से शुरुआत हो गई है। इस बार मुकाबला पिछले 2 चुनावों से जीतते आ रहे भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए का कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन से है। एग्जिट पोल्स में तो हालात भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं लेकिन विपक्ष का दावा है कि असल तस्वीर एग्जिट पोल्स की तुलना में कहीं अलग होगी।
सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी और अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी की मतगणना में पीछे चलने की खबर आई।
काउंटिंग शुरू होने के बाद आए शुरुआती रुझानों में इंडी गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है। हालांकि, जैसे-जैसे मतगणना का दौर आगे बढ़ेगा इस तस्वीर में बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
Edited by Navin Rangiyal