Pappu Yadav's statement regarding Lok Sabha election results : 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने वाला है। इससे पहले पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने अपने अंदाज में कहा कि मतगणना के लिए पूरी तैयारी से आना, कफन बांधकर आना, मरने के लिए आना। लोकतंत्र की हत्या हुई तो महाभारत का संग्राम होगा।
खबरों के अनुसार, लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले सोमवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भविष्यवाणी की। उन्होंने अपनी जीत तय बताते हुए कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन को 12 से 21 सीटें मिलेंगी। 4 जून के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। यादव ने कहा है कि मतगणना के लिए पूरी तैयारी से आना, कफन बांधकर आना, मरने के लिए आना… कल पूर्णिया सीट पर लोकतंत्र की हत्या हुई तो महाभारत का संग्राम होगा।
हमारा एक-एक कार्यकर्ता कफन बांधकर तैयार : यादव ने कहा कि पूर्णिया के जिलाधिकारी और एसपी मतगणना प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ करें, हम उन्हें पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारा एक-एक कार्यकर्ता कफन बांधकर तैयार है। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर भी सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले क्यों नहीं हो रही है? चुनाव आयोग इसे अंत में क्यों करा रहा है?
पूर्णिया लोकसभा सीट पर पूरे बिहार की निगाहें : पप्पू यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन के सभी उम्मीदवार और वर्कर लोकतंत्र को बचाएं, हम पूरा सहयोग करेंगे। पूर्णिया लोकसभा सीट पर पूरे बिहार की निगाहें लगी हुईं हैं। यहां दो बार से सांसद संतोष कुशवाहा जेडीयू से, राजद से बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पप्पू यादव मैदान में हैं। अब यादव के लिए इस चुनाव में जीत नाक का सवाल है, क्योंकि उन्होंने कई बार जीत का दावा किया है।
Edited By : Chetan Gour