Lok Sabha Election 2024 Results : इंदौर सीट से शंकर लालवानी जीत की ओर अग्रसर, नोटा बना सकता है रिकॉर्ड

WD News Desk
मंगलवार, 4 जून 2024 (10:26 IST)
Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस लेने के ‍बाद से इंदौर लोकसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। कांग्रेस ने नोटा को जमकर प्रमोट किया था। शुरुआती रुझानों में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी 2 लाख 67 हजार 520 वोट से आगे चल रहे हैं। 
 
वहीं नोटा को अब तक 27 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में शंकर लालवानी 5 लाख 47 हजार 754 वोटों से चुनाव जीते थे, जो कि इंदौर में सबसे बड़ी जीत है। भाजपा को उम्मीद है कि इस बार भी शंकर लालवानी जीत का रिकॉडँ बनाएंगे। 
 
15 लाख से भी ज्यादा वोट पड़े : लोकसभा चुनाव में 2024 में 15 लाख से भी ज्यादा वोट पड़े हैं, जबकि कुल मतदाता 25 लाख से ज्यादा है। इस बार भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस का उम्मीदवार भी नहीं है। पिछली बार उन्हें 10 लाख 68 हजार से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी को 5 लाख वोट मिले थे। 

 
 
नोटा भी बनाएगा रिकॉर्ड : इंदौर में मतदान के बाद जिस तरह के रुझान सामने आए हैं, उसे देखकर लग रहा है कि इस बार इंदौर में नोटा भी रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। कांग्रेस ने भी अपने वोटरों से नोटा का बटन दबाने की अपील की थी। यदि नोटा को 1 लाख वोट मिलते हैं, तो यह भी देश में रिकॉर्ड होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की गोपालगंज लोकसभा सीट पर नोटा को 51 हजार 660 वोट मिले थे। इस बात की पूरी संभावना है कि इस बार इंदौर गोपालगंज का रिकॉर्ड तोड़ देगा। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

अगला लेख
More