कांग्रेस ने किया तंज, कहा- सही मायनों में BJP सरकार मंगलसूत्र छीनने के लिए जिम्मेदार

कहा कि 21 अरबपतियों के पास 70 करोड़ भारतीयों की संपत्ति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 मई 2024 (15:52 IST)
congress targeted BJP : कांग्रेस (Congress) महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने गुरुवार को मोदी सरकार (Modi government) पर आम भारतीयों से धन की निकासी उद्योगपतियों के लिए करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सही मायनों में मंगलसूत्र छीनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार जिम्मेदार है।
 
एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी ने अडाणी और अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है और क्या उनकी पार्टी को बदले में इनसे पैसा मिला है?

ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी अपने पद की गरिमा भूले, ऐसा क्यों कहा प्रियंका गांधी ने
 
रमेश ने जताया कांग्रेस की जीत का भरोसा : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताते हुए एक बयान में कहा, चार जून को जैसे ही कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता संभालेगी, हम आर्थिक विकास में तेजी लाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आम भारतीय परिवार सबसे बड़े लाभार्थी हों। हम भारतीय परिवारों से मित्र पूंजीपतियों की तरफ होने वाली धन की निकासी को समाप्त करेंगे।
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा किए गए एक बयान में कहा कि 150 साल पहले दादाभाई नौरोजी ने धन की निकासी का सिद्धांत दिया था और उन्होंने बताया था कि कैसे भारत के लोगों का धन लूटकर ब्रिटेन भेजा जा रहा था। उन्होंने कहा कि हमने 2014 से इसी तरह भारत के परिवार से मोदी के परिवार में धन की निकासी देखी है। यह प्रधानमंत्री की हम 'दो हमारे दो की नीति' का प्रभाव है।
 
शुद्ध घरेलू बचत दर घटी : रमेश ने दावा किया कि मोदी के अन्याय काल के हर गुजरते दिन के साथ यह धन की निकासी शर्मनाक तरीके से नए रिकॉर्ड बना रही है। 7 मई, 2024 को जारी राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी से पता चलता है कि भारत की शुद्ध घरेलू बचत में 3 साल में 9 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। वास्तविक घरेलू बचत 2014 के बाद से सबसे कम है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन, अक्षमता और जनविरोधी नीतियों के कारण भारतीय परिवारों की बचत खत्म हो रही है और वे कर्ज में डूब रहे हैं। रमेश ने कहा कि परिवारों को दिया जाने वाला कर्ज पिछले 3 साल में दोगुना होकर 7 लाख करोड़ रुपए से 14 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
 
उन्होंने कहा कि सितंबर 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बुलेटिन ने भारत की शुद्ध वित्तीय बचत को जीडीपी का केवल 5.1 प्रतिशत दिखाया, जो 47 साल में सबसे कम थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि सही मायनों में, मंगलसूत्र छीनने के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उसकी आर्थिक विफलताओं ने स्वर्ण ऋण को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।
 
21 अरबपतियों के पास 70 करोड़ भारतीयों की संपत्ति : उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से जो भी विकास हुआ है, वह केवल प्रधानमंत्री के घनिष्ठ उद्योगपति मित्रों के लिए हुआ है। रमेश ने आरोप लगाया कि आज 21 अरबपतियों के पास सबसे गरीब 70 करोड़ भारतीयों की कुल संपत्ति से अधिक संपत्ति है। उन्होंने कहा कि आज सबसे अमीर 1 प्रतिशत लोगों के पास भारत की 40 प्रतिशत संपत्ति है। यह आंकड़ा अंग्रेजों के औपनिवेशिक काल से भी अधिक है और दुनिया में सबसे खराब स्थिति को दर्शाता है।
 
इस बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर पार्टी के घोषणा पत्र में निजी क्षेत्र को और सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े-सभी उद्यमों को समर्थन करने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि नियामक निगरानी स्पष्ट रूप से प्रतिपादित कानूनों और नियमों पर आधारित होगी जिन्हें निष्पक्षतापूर्वक और बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाएगा। हम सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करेंगे। हम एकाधिकार, अल्पाधिकार और साठगांठ वाले पूंजीवाद के विरोधी हैं।
 
चिदंबरम ने एक पोस्ट में कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी कंपनी या व्यक्ति वित्तीय या भौतिक संसाधनों या व्यावसायिक अवसरों या रियायतों पर अपने लिए अनाधिकार चेष्टा नहीं करे जो प्रत्एक उद्यमी को उपलब्ध होने चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

अगला लेख