चेन्नई। दक्षिण की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने नदियों को आपस में जोड़ने की योजना को लागू करने के भाजपा के चुनावी वादे का स्वागत किया। रजनीकांत ने कहा कि यह पहल गरीबी के मुद्दे से निपटने में कारगर होगी क्योंकि इससे किसानों का उत्थान होगा तथा करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि नदियों को आपस में जोड़ना 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र में शामिल किए गए वादों में से एक है।
रजनीकांत ने भी राजनीतिक दल लॉन्च करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान नहीं किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु विधानसभा के उपचुनावों और लोकसभा चुनावों में किसी राजनीतिक दल को समर्थन नहीं करने के उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।