कांग्रेस का 'न्याय' भाजपा के लिए सिरदर्द बना : राजीव शुक्ला

अवनीश कुमार
बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (17:46 IST)
कानपुर। देश की 130 करोड़ आबादी के लिए विकास का दम भरने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कांग्रेस की न्याय योजना का कोई तोड़ नहीं है। लोकसभा चुनाव में इसकी परेशानी उनके नेताओं की बयानबाजी में साफ दिख रही है।
 
यह बात कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजीव शुक्ला ने बुधवार को कानपुर में वेबदुनिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना से भाजपा बौखला गई है। भाजपा यह बात अच्छी तरह से जानती है कि कांग्रेस गरीब, मजलूम, बेरोजगार और किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है, जिससे यह लोग परेशान हो गए हैं और अनर्गल बयानबाजी कांग्रेस के खिलाफ कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस उनकी नकल कर रही है, अगर नकल है तो इन्हें इतना परेशान होने की जरूरत भी नहीं है। यह तो जनता बताएगी कि कौन किस विचारधारा पर काम कर रहा है। घोषणा पत्र को सुनते ही बीजेपी नेता परेशान हो चुके हैं। राहुल गांधी द्वारा युवाओं समेत देश के हर निर्धन परिवार को 72 हजार की मदद देने का वादा किया गया है, जो भाजपा के लिए सिरदर्द बन चुका है।
 
शुक्ला का कहना था कि देश के युवा को व्यापार करने के लिए अब लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो राहुल गांधी देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। राजीव शुक्ला ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के चुनाव चिह्न हाथ में पांच उंगलियां हैं, इसी तरह हमारे घोषणापत्र में पांच बड़ी बातों का जिक्र है। इसमें हर साल 20 फीसदी गरीबों को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपए सालाना देने की बात कही गई है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि ग्राम पंचायत में 10 लाख नौकरियां सृजित की जाएंगी और जीडीपी का छह फीसदी शिक्षा के लिए खर्च होगा। किसानों के लिए अलग बजट होगा और कर्ज न चुका पाने वाले किसानों पर आपराधिक मामला नहीं बनेगा। मार्च 2020 तक 22 लाख खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। युवाओं को पक्का रोजगार मिलेगा। जीएसटी को आसान बनाया जाएगा। मनरेगा में काम के दिनों को 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन कर दिया जाएगा।
 
शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को जारी किए हुए अभी 24 घंटे ही हुए हैं कि राजनीतिक माहौल बदलने लगा है। इससे तय है कि अबकी बार केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। बताते चलें कि राजीव शुक्ला कानपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के नामांकन में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख