क्या आप लेंगे फोन से दूर रहने के बदले ये लुभावना ऑफर

Webdunia
शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (11:14 IST)
क्या आप अपने मोबाइल फोन के बिना छुट्टी गुजारने के बारे में सोच सकते हैं? अगर हां, तो आपके लिए कई रिजॉर्ट और होटल मालिकों के पास दिलचस्प ऑफरों की कोई कमी नहीं।
 
 
कुछ रिजॉर्ट्स में मोबाइल फोन से दूर रहने के बदले आपको मुफ्त स्नॉर्केलिंग टूर और खाने में कुछ खास मिल सकता है। कुछ रिजॉर्ट्स ने स्विमिंग पूल के पास फोन-मुक्त घंटे भी चालू किए हैं। कुछ ने तो सार्वजनिक स्थानों में मोबाइल फोन को बैन ही कर दिया है।
 
हालांकि जो रिजॉर्ट्स और होटल इस तरह की पॉलिसी चलाते हैं, वे इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अपने ग्राहकों को खोने का खतरा भी उठाते हैं क्योंकि फिर वे अपनी छुट्टी की तस्वीरें रीयल टाइम में इन सोशल मीडिया पर नहीं डाल पाते। मगर इन रिजॉर्ट्स का कहना है कि ये उनके वेलनेस और रिलैक्सेशन पॉलिसी का हिस्सा है और उन्हें उम्मीद है कि संतुष्ट ग्राहक जरुर वापस आएंगे।
 
विंधम होटल की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लिसा चेचियो का कहना है कि "हर कोई थोड़ी देर के लिए ऐसी दुनिया से कटना चाहता है। उनको बस थोड़े सहारे की जरुरत होती है।"
 
काउंटरपॉइंट रिसर्च के 2017 वैश्विक सर्वेक्षण में बताया गया है कि दुनिया के आधे स्मार्टफोन उपभोक्ता हर दिन तीन से सात घंटे फोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कामनसेंस मीडिया ने अपनी स्टडी में पाया कि 69 प्रतिशत माता पिता और 78 प्रतिशत किशोर हर घंटे अपना फोन चेक करते हैं।
 
विंधम ग्रांड ने अपने पांच अमेरिकी होटलों में ये पॉलिसी शुरु की, जिसमें अगर ग्राहक अपना फोन होटल के एक डिब्बे में बंद कर के रखे तो उसे स्विमिंग पूल के पास अच्छी जगह दी जाएगी। इसके अलावा ऐसे मेहमानों के लिए मुफ्त नाश्ते और फिर एक बार मुफ्त वापस आकर ठहरने का मौका भी मिल सकता है।
 
मेहमान का फोन उनके पास ही रहता है लेकिन उस डिब्बे की चाबी होटल के कर्मचारियों के पास रहती है। होटल का कहना है कि अब तक कोई ढाई सौ लोगों ने फ्लोरिडा और टेक्सस में डिब्बे का इस्तेमाल किया है और ये पॉलिसी उनके बाकी के होटलों मे अगले साल शुरु होगी।
 
विंधम ग्रांड अपने ग्राहकों को कमरे के किराए में पांच प्रतिशत छूट भी देता है। इसी के साथ पिलो फोर्ट बनाने के लिए जरुरी चीजें, सोते समय पढ़ने के लिए किताबों के अलावा बड़े और बच्चों के लिए इंसटेंट कैमरा भी दिया जाता है।
 
इसी तरह मेक्सिको के 'ग्रांड वेलास रिविएरा नयारिट' रिजॉर्ट में डिजीटल डिटॉक्स की एक खास सेवा के तहत आपके कमरे से सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हटा कर उसकी जगह शतरंज और जेंगा खेल रख दिए जाते हैं।
 
उनके दूसरे रिसॉर्ट 'ग्रांड वेलास रिविएरा माया' में ग्राहकों को अपना फोन होटल वालों के पास रखने के लिए एक ब्रेसलेट मिलता है। इस ब्रेसलेट का इस्तेमाल कर मेहमान स्नॉर्केलिंग जैसे एडवेंचर कर सकते हैं। फोन वापस पाने के लिए उनको कम से कम चार ऐक्टिविटीज करनी होती है। इस तरह यह सुनिश्चित किसा जाता है कि लोग वाकई सक्रिय रहें और अलग अलग चीजों का आनंद लें। होटल की लॉबी में एक घड़ी लगी हुई है जो बताती है कि किस परिवार ने कितनी देर बिना फोन के गुजारे।
 
अमेरिका के एरिजोना में हयात होटल के मिरावेल रिजॉर्ट्स में परिवार के साथ समय बिताने से ज्यादा जोर शांति पर दिया जाता है। मिरावेल के दो रिजॉर्ट्स टेक्सस और मैसाचुसेट्स में खुलने वाले हैं, जहां पर सार्वजनिक क्षेत्र में फोन का इस्तेमाल करना मना होगा।
 
मेहमानों को अपना फोन एक नरम सूती बैग में रखने को कहा जाता है और वो उस बैग को अपने कमरे में छोड़ सकते हैं। कर्मचारियों के नेम टैग पर लिखा होता है "बी प्रेजेन्ट" जो कि मेहमानों को याद दिलाता रहता है कि वे अपने फोन से दूर रहें और उस पल का आनंद लें।
 
कुछ रिजॉर्ट्स में फोन बैन हैं। जैसे अफ्रीकी सफारी ऑपरेटर विल्डर्नेस रिजॉर्ट्स में जान-बूझ के वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा नहीं दी गयी है। वहीं मिस्र के एड्रेरे अमेलल होटल में मेहमानों को फोन कमरे में ले जाने की अनुमति तो है मगर कमरे में बिजली और वाई-फाई दोनों नहीं हैं।
 
जरुरी नहीं है कि सबको अपने फोन से दूर रहने का मन हो क्योंकि फोन को लोग बहुत से और कामों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। फोटो खींचने के लिए, गाने सुनने के लिए, ट्रैवल गाइड, ई-रीडर या किसी आपातकाल में भी फोन बहुत काम आता है। सवाल यह है कि आप अपनी छुट्टियों में शरीर के साथ साथ दिलो दिमाग को भी डीटॉक्स करना चाहते हैं या नहीं।
 
एनआर/आरपी (एपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

उद्धव ठाकरे का काफिला जांच चौकी पर रोका, चुनाव प्रचार को गए थे बेटे के साथ

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, Indigo और Air India ने रद्द की उड़ानें

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण का कहर, गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI

अगला लेख
More