World Cup 2019 : ब्रावो, पोलार्ड वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में

Webdunia
रविवार, 19 मई 2019 (21:08 IST)
सेंट जोन्स। कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और सुनील एम्ब्रिस सहित 10 खिलाड़ियों को विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है।
 
विंडीज बोर्ड में चयनकर्ता प्रमुख रॉबर्ट हायेंस ने रिजर्व खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए कहा कि हमने रिजर्व खिलाड़ियों में अपने चुनिंदा चेहरों को जगह दी है ताकि हमारे पास बढ़िया खिलाड़ियों का पूल तैयार हो सके और यदि जरूरी हो तो जरूरत के हिसाब से हमारे पास विकल्प मौजूद हों।
 
उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि पूल में जो भी खिलाड़ी मौजूद हैं, वे प्रतिभाशाली और अनुभवी हैं। साथ ही युवाओं को भी मौका दिया गया है, जो अपना योगदान राष्ट्रीय टीम को दे सकते हैं। इससे पहले उम्मीद थी कि पोलार्ड को 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह शामिल किया जा सकता है, इस पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई लेकिन फिर उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में जगह दे दी गई।
गत वर्ष अक्टूबर में अपने संन्यास की घोषणा करने वाले ब्रावो को भी रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी गई है और विंडीज बोर्ड उनके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहता है। बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस, ऑलराउंडर रेमन रीफर को एविन लुईस के कवर के तौर पर जगह दी गई है, जो हाल ही में संक्रमण से ठीक होकर लौटे हैं।
 
विंडीज टीम 19 से 23 मई तक इंग्लैंड के साउथम्पटन में अपना ट्रेनिंग कैंप जारी रखेगी, जहां वह विश्व कप के लिए तैयारी में जुटी है। 4 दिवसीय इस कैंप में विश्व कप में हिस्सा लेने वाली पूरी 15 सदस्यीय टीम खेलेगी और ऑस्ट्रेलिया से 22 मई को एजियस बाउल में अभ्यास मैच में उतरेगी।
 
10 रिजर्व खिलाड़ियों में चयनकर्ताओं ने जिन खिलाड़ियों को चुना है, उनमें सुनील एम्ब्रिस, ड्वेन ब्रावो, जॉन कैम्पबेल, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, कीमो पॉल, खारी पियेरे, रेमन रीफर और कीरोन पोलार्ड शामिल हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

Chess Olympiad 2024 : भारत की पुरुष टीम ने हंगरी बी और महिला टीम ने स्विट्जरलैंड को हराया

अगला लेख
More