Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

World Cup 2019 : ब्रावो, पोलार्ड वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में

हमें फॉलो करें World Cup 2019 : ब्रावो, पोलार्ड वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में
, रविवार, 19 मई 2019 (21:08 IST)
सेंट जोन्स। कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और सुनील एम्ब्रिस सहित 10 खिलाड़ियों को विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है।
 
विंडीज बोर्ड में चयनकर्ता प्रमुख रॉबर्ट हायेंस ने रिजर्व खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए कहा कि हमने रिजर्व खिलाड़ियों में अपने चुनिंदा चेहरों को जगह दी है ताकि हमारे पास बढ़िया खिलाड़ियों का पूल तैयार हो सके और यदि जरूरी हो तो जरूरत के हिसाब से हमारे पास विकल्प मौजूद हों।
 
उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि पूल में जो भी खिलाड़ी मौजूद हैं, वे प्रतिभाशाली और अनुभवी हैं। साथ ही युवाओं को भी मौका दिया गया है, जो अपना योगदान राष्ट्रीय टीम को दे सकते हैं। इससे पहले उम्मीद थी कि पोलार्ड को 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह शामिल किया जा सकता है, इस पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई लेकिन फिर उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में जगह दे दी गई।
webdunia
गत वर्ष अक्टूबर में अपने संन्यास की घोषणा करने वाले ब्रावो को भी रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी गई है और विंडीज बोर्ड उनके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहता है। बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस, ऑलराउंडर रेमन रीफर को एविन लुईस के कवर के तौर पर जगह दी गई है, जो हाल ही में संक्रमण से ठीक होकर लौटे हैं।
 
विंडीज टीम 19 से 23 मई तक इंग्लैंड के साउथम्पटन में अपना ट्रेनिंग कैंप जारी रखेगी, जहां वह विश्व कप के लिए तैयारी में जुटी है। 4 दिवसीय इस कैंप में विश्व कप में हिस्सा लेने वाली पूरी 15 सदस्यीय टीम खेलेगी और ऑस्ट्रेलिया से 22 मई को एजियस बाउल में अभ्यास मैच में उतरेगी।
 
10 रिजर्व खिलाड़ियों में चयनकर्ताओं ने जिन खिलाड़ियों को चुना है, उनमें सुनील एम्ब्रिस, ड्वेन ब्रावो, जॉन कैम्पबेल, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, कीमो पॉल, खारी पियेरे, रेमन रीफर और कीरोन पोलार्ड शामिल हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एबी डीविलियर्स के दिमाग पर महेंद्र सिंह धोनी ने इस तरह छोड़ा प्रभाव