11 साल बाद इंडीज में अफ्रीका ने खेला टेस्ट, पहले ही दिन 97 पर ऑलआउट किया मेजबानों को

Webdunia
शुक्रवार, 11 जून 2021 (10:46 IST)
ग्रोस आइलेट:वर्ष 2010 के बाद यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्ट इंडीज में द्विपक्षीय क्रिकेट खेले रही है।दिलचस्प बात यह रही कि टेस्ट के पहले ही दिन कुल 14 विकेट गिरे। जिसमें से 10 मेजबान के और 4 अफ्रीका के विकेट रहे।

लुंगी एनगिडी ने 19 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि एनरिक नोर्जिया ने 35 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन ही वेस्टइंडीज को 97 रन पर ढेर कर दिया।
 
एनगिडी ने अपने करियर में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इससे पहले उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ पदार्पण मैच में पांच विकेट लिये थे। वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी टीम 40.5 ओवर में आउट हो गयी।
 
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 128 रन बनाये है। इस तरह से उसने 31 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका का यह 11 वर्षों में पहला कैरेबियाई दौरा है।
<

West Indies bowled out for 97!

Lungi Ngidi returns a brilliant 5/19, with Anrich Nortje taking a four-for, as the hosts are bundled out in 40.5 overs #WTC21 | #WIvSA | https://t.co/hXZZJJWsiy pic.twitter.com/J7sPdxQsal

— ICC (@ICC) June 10, 2021 >
पूर्व कप्तान जैसन होल्डर ने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 20 रन बनाये। एक समय उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन था लेकिन उसने सात ओवर और 11 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये। अपने पहले स्पैल में एक भी विकेट नहीं ले पाने वाले एनगिडी ने छोर बदलने पर सात रन के अंदर पांच विकेट हासिल कर दिये थे।
 
वेस्टइंडीज की समस्याएं यहीं पर समाप्त नहीं हुई। बल्लेबाज नक्रमाह बोनर को सिर में चोट लगने के कारण हटना पड़ा। अब कीरेन पावेल उनकी जगह लेंगे।
 
नोर्जिया ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके दिये। उन्होंने एक समय आठ रन देकर तीन विकेट लिये थे। शाई होप (15), कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (15), बोनर (10) और काइल मायर्स (एक) सभी पहले सत्र में आउट हो गये थे।
 
दक्षिण अफ्रीका ने भी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर का विकेट पहले ओवर में गंवा दिया था। कीगन पीटरसन (19) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। इसके बाद एडेन मार्कराम और रासी वान डर डुसेन ने तीसरे विकेट के लिये 79 रन जोड़े। मार्कराम दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 60 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप उखड़ने के समय डुसेन 34 रन पर खेल रहे थे।(एपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More