Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वॉर्नर बोले, जब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा, बीबीएल में नहीं लौटूंगा

हमें फॉलो करें वॉर्नर बोले, जब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा, बीबीएल में नहीं लौटूंगा
, सोमवार, 23 नवंबर 2020 (15:56 IST)
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जब तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे तब तक वह देश की मशहूर बिग बैश लीग (बीबीएल) में नहीं लौटेंगे। वॉर्नर ने कहा कि खेल के नियमों के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ के बजाय खेल में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी की जरुरत है।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान वॉर्नर बीबीएल के शुरुआत के सत्रों में लीग के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन उन्होंने अपने करियर में उछाल के बाद से बीबीएल से दूरी सी बना ली और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर ही ध्यान दिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष अधिक क्रिकेट खेला नहीं जा सका है और इसके बावजूद वॉर्नर ने कहा है कि वह खाली समय का उपयोग परिवार के साथ बिताने में करना चाहेंगे।
वॉर्नर ने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लीग में खेलने ला सकते हैं तो लीग के आयोजन में आने वाली परेशानी दूर हो जाएगी और नियमों के साथ छेड़छाड़ भी नहीं करनी पड़ेगी।
 
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना बहुत कठिन हो जाता है और जब भी लंबे समय के लिए कोई मुकाबला नहीं होता है तो आपको ब्रेक लेना भी पड़ता है क्योंकि हमें गर्मियों के पूरे सीजन में खेलना पड़ता है और हमारे लिए कोई ऐसा सीजन या वक्त नहीं होता जब ब्रेक हो।
 
मेरी 3 बच्चे और पत्नी है और उन्हें समय देना भी मेरी जिम्मेदारी है। तीनों प्रारूप खेलना बहुत मुश्किल काम है और मुझे लगता है कि जब तक मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं तब तक बिग बैश लीग नहीं खेल सकूंगा। 
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रलिया के एक और स्टार खिलाडी स्टीवन स्मिथ भी इस बार के बीबीएल सत्र में नहीं खेलेंगे तथा इससे पहले तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कोरोना के कारण बनाए गए क्वारंटाइन अवधि के नियमों को लेकर आपत्ति जताई थी जिसमें मैच के बाद होटल में रहने और परिवार से न मिलने के नियम है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, बांग्लादेश दौरे पर 3 की जगह 2 टेस्ट खेले जाने की संभावना