Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 17 May 2025
webdunia

स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के लौटने की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Graeme Smith
, सोमवार, 23 नवंबर 2020 (15:20 IST)
सिडनी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ को उम्मीद है कि 2018 के गेंद के छेड़छाड़ प्रकरण के बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले साल पहली बार उनके देश का दौरा करेगी तो मैदान पर दर्शकों की वापसी होगी। 
सीएसए में चल रही राजनीतिक उठापटक और देश के कोविड-19 को नियंत्रित करने के नाकाम रहने के बावजूद स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के अगले साल होने वाले दौर को लेकर संदेह को दूर करने का प्रयास किया। देश में कोरोनावायरस से लगभग 21,000 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7,65,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। 
 
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' से कहा कि हमारी नजरें ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला पर टिकी हैं और हम उम्मीद करते हैं कि कोविड के साथ अगर सब कुछ सही हुआ तो कुछ दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह काफी अधिक रोमांचक होगा।
 
सीएसए ने फरवरी-मार्च में होने वाली ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया है लेकिन स्मिथ ने कहा कि न्यूलैंड्स पर निश्चित तौर पर मैच का आयोजन होगा, जहां 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण हुआ था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ISL : इगोर एंगुलो ने 3 मिनट में 2 गोल दागकर गोवा को बेंगलुरु के खिलाफ हार से बचाया