कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ यहां चौथे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुलासा करते हुए कहा कि मैच के दौरान उमस और गर्मी एक बड़ी चुनौती थी और इसीलिए उन्होंने रोहित शर्मा के साथ विकेट के बीच अधिक दौड़ न करने की योजना बनाई थी।
विराट और रोहित दोनों ने ही इस मुकाबले में शतक जड़े थे और 219 रनों की साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की आधारशिला रखी थी। भारत ने बाद में यह मैच 168 रनों से जीता था और सीरीज में 4-0 की बढ़त बनाई थी।
विराट ने कहा, यह बेहद कठिन था क्योंकि मौसम बेहद गर्म और उमस भरा था। मैंने 16वें ओवर के बाद रोहित के साथ मिलकर योजना बनाई थी कि हम एक या दो रन ज्यादा नहीं लेंगे बल्कि चौकों और छक्कों के लिए मौके ढूंढेगे। बल्लेबाजी के लिए उमय एक बड़ी दिक्कत थी और हम किसी और बात पर ध्यान नहीं देना चाहते थे। हम स्कोर बोर्ड नहीं देख रहे थे, बल्कि हमारी नजर प्रत्एक गेंद पर थी।
मात्र 96 गेंदों पर 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से शतक जड़ने वाले विराट ने कहा, 'रोहित एक शानदार बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपनी छवि के अनुरूप उन्होंने बल्लेबाजी की। रोहित के साथ बल्लेबाजी करते समय मैंने खेल का लुत्फ उठाया।'
उल्लेखनीय है कि विराट और रोहित के बीच यह तीसरी दोहरी शतकीय साझेदारी थी। विराट-रोहित ने इसी के साथ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की। विराट ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर तीन दोहरी शतकीय साझेदारी की है।
टीम के प्रशंसा करते हुए विराट ने कहा, इस तरह की विजेता टीम का नेतृत्व करना वाकई सुखद है। टीम एक इकाई के रूप में खेल रही है और मेरे लिए यह सबसे विशेष है। मुझे लगता है कि टीम में जीत की भूख ने ही उसे लगातार जीत की पटरी पर बनाए हुआ है।
विराट ने कहा, यह रोमांचित कर देने वाला है कि हर एक जीत के बाद टीम की जीत के प्रति ललक बढ़ती ही जा रही है। खिलाड़ियों के इसी जज्बे ने मेरे काम को और आसान बना दिया है। मैं केवल मैदान सजा सकता हूं लेकिन असल काम तो खिलाड़ियों को ही करना होता है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद वनडे सीरीज में भी लगातार चार मैच जीत लिए हैं। भारत के इस श्रीलंका दौरे में मेजबान टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच पांचवां वनडे और उसके बाद एकमात्र ट्वंटी-20 मुकाबला खेला जाना है। (वार्ता)