विराट कोहली बने दुनिया के 5वें सबसे सफल कप्तान, 53 में से 33 मैच जीतकर एलेन बॉर्डर को पछाड़ा

Webdunia
रविवार, 24 नवंबर 2019 (15:50 IST)
कोलकाता। सफलता के रथ पर सवार भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर को पीछे छोड़कर दुनिया के पांचवें सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।
 
विराट ने यहां ईडन गार्डन में रविवार को बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में पारी और 46 रन की अंतर से हराकर यह उपलब्धि अपने नाम की।
 
विराट की अपनी कप्तानी में 53 मैचों में यह 33वीं जीत है और इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान एलेन बॉर्डर से आगे निकल गए हैं। बॉर्डर ने 1984-94 के बीच 93 टेस्टों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और 32 टेस्ट जीते थे।
 
कप्तानी में सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में विराट से आगे वेस्टइंडीज़ के क्लाइव लॉयड (36 टेस्ट जीत), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (41) और रिकी पोंटिंग (48) तथा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (53) हैं।
 
विराट की कप्तानी में भारत ने 11वीं बार पारी से जीत हासिल की। महेंद्रसिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में 9 टेस्ट पारी से जीते थे। 
मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 8 टेस्ट और सौरभ गांगुली ने 7 टेस्ट पारी के अंतर से जीते थे।
 
विराट ने इसके साथ ही लगातार 4 टेस्ट पारी से जीतने का अज़हरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। अज़हर की कप्तानी में भारत ने 1992-93 और 1993-94 में लगातार तीन टेस्ट पारी के अंतर से जीते थे।
 
विराट की अपनी कप्तानी में यह लगातार सातवीं जीत है और उन्होंने लगातार 6 टेस्ट जीतने के धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट ने वेस्टइंडीज़ में 2 टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका से 3 घरेलू टेस्ट और बांग्लादेश से दो घरेलू टेस्ट जीते हैं। धोनी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट जीते थे।
 
ALSO READ: बाबर आजम का शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट
 
भारतीय रन मशीन और कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में अपने शतक के साथ कप्तान के तौर पर 5000 रन भी पूरे कर लिए और कप्तान के रूप में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
 
इस शतक के साथ वे भारत के विशिष्ट बल्लेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं। विराट ने भारत के पांच प्रमुख टेस्ट केंद्रों मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू और दिल्ली में टेस्ट शतक बनाने की अद्भुत उपलब्धि हासिल कर ली। इससे पहले यह उपलब्धि गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के नाम थी।
 
भारतीय कप्तान का यह 27वां टेस्ट शतक था और वे सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में संयुक्त 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके साथ इस स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर हैं। विराट ने विश्व के नंबर एक बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ (26 शतक) और वेस्टइंडीज़ के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स  (26 शतक) को पीछे छोड़ा।
 
विराट के इस शतक के साथ क्रिकेट के तीनों फार्मेंट में अब 70 शतक हो गए हैं और वे तीनों फार्मेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर पर है।
 
पोंटिंग के 560 मैचों में 71 शतक और सचिन के 664 मैचों में 100 शतक हैं। विराट के 395 मैचों में 70 शतक हैं जिसमें टेस्ट में 27 और वन-डे में 43 शतक हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

50 लाख में रणजी टीम में होता है चयन, पूर्व खिलाड़ी का सनसनीखेज खुलासा

Goalkeeper और Player of the year बने श्रीजेश और हरमनप्रीत, FIH ने दिया अवार्ड

अगला लेख
More