ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 5 रन से जीत हासिल कर 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद पहली पारी में 540 रन बनाकर 340 रन की बढ़त हासिल की थी।
पाकिस्तान ने शनिवार को दोपहर के सत्र में 3 विकेट सस्ते में गंवा दिए, लेकिन रविवार को उसके बल्लेबाजों ने शानदार जज्बा दिखाया, लेकिन उनकी चुनौती अंतिम सत्र में समाप्त हो गई। बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा, जबकि मोहम्मद रिजवान अपने पहले सैकड़े से महज 5 रन से चूक गए, जिससे पाकिस्तान की दूसरी पारी चौथे दिन 335 रन पर सिमट गई।
लेग स्पिनर यासिर शाह ने 42 रन की पारी खेलकर अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया। जब भी पाकिस्तानी बल्लेबाज हावी होने लगते थे, तभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन पर शिकंजा कस लेते थे। जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन रहे जिन्होंने 63 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि मिशेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस ने एक और नाथन लियोन ने एक विकेट चटकाया।
इससे पहले पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 63 रन से आगे खेलना शुरू किया। आजम ने ऑस्ट्रेलिया में पहला और अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने 104 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। उन्होंने शान मसूद (42 रन) के साथ 68 और रिजवान (95 रन) के साथ 132 रन की भागीदारी निभाई। दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा।
(Photo courtesy: Twitter)