Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

महंगा पड़ा 15 सेकंड से पहले स्क्रीन पर रिप्ले दिखाना, डीआरएस पर विराट कोहली बोले...

हमें फॉलो करें महंगा पड़ा 15 सेकंड से पहले स्क्रीन पर रिप्ले दिखाना, डीआरएस पर विराट कोहली बोले...
, बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (13:08 IST)
सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बात से नाखुश हैं कि मैथ्यू वेड को डाली गई गेंद पर रिप्ले बड़ी स्क्रीन पर 15 सेकंड से पहले दिखाए जाने के कारण उनकी टीम डीआरएस नहीं ले सकी। भारत को तीसरे टी20 मैच में 12 रन से पराजय झेलनी पड़ी। वेड को टी नटराजन ने 50 के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन उन्हें इस तरह जीवनदान मिला और उन्होंने 30 रन और बनाए।

कोहली ने मैच के बाद कहा, हम 15 सेकंड की समयसीमा के भीतर बात ही कर रहे थे कि गेंद कहां पड़ी है कि स्क्रीन पर रिप्ले आ गया। उन्होंने कहा,हमने रिव्यू लिया लेकिन अंपायर ने कहा कि स्क्रीन पर रिप्ले आ चुका है।
रिव्यू लिया होता तो मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता।

कोहली ने कहा, मैंने अंपायर रॉड टकर से बात की। मैंने पूछा कि इस हालत में क्या करना है तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं हो सकता, यह टीवी की गलती है।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने अधिकारियों को अपनी नाराजगी से अवगत कराया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैच में इस तरह की गलती अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा,टीवी टीम की एक मामूली गलती इतनी भारी पड़ सकती है। उम्मीद है कि आइंदा ऐसा नहीं होगा।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, समाप्त किया 18 साल का क्रिकेट का सफर