Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Australia vs India 3rd T20I: भारत की नजरें टी-20 सीरीज में 'क्लीनस्वीप' पर

हमें फॉलो करें Australia vs India 3rd T20I: भारत की नजरें टी-20 सीरीज में 'क्लीनस्वीप' पर
, सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (21:25 IST)
सिडनी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है और अब वह मंगलवार को होने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 3-0 की क्लीपस्वीप करने के इरादे से उतरेगा। भारत ने इस सीरीज का कैनबरा में पहला मैच 11 रन से और सिडनी में दूसरा मैच 6 विकेट से जीता। भारत ने पहले मुकाबले में अपने 161 रन के स्कोर का बखूबी बचाव किया और दूसरे मैच में 195 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। तीसरा मैच भी सिडनी में ही होना है।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर दूसरी बार 3 मैचों की क्लीनस्वीप करने उतरेगी। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में 2015-16 में 3 मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीनस्वीप की थी। दोनों देशों के बीच 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में 3 मैचों की पिछली सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। भारत टी- 20 में लगातार 10 जीत हासिल कर चुका है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3, न्यूजीलैंड को 5 और ऑस्ट्रेलिया को 2 मैचों में परास्त किया है। वह टी-20 में अफगानिस्तान के  दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करने से 1 जीत दूर है। अफगानिस्तान ने 2018-19 में टी-20 में लगातार 12 जीत और 2016-17 में लगातार 11 मैच जीते थे।
 
विराट ने इस सीरीज को अपने नाम कर उन आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है, जो आईपीएल में 8 वर्षों में अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोई खिताब न दिला पाने पर विराट की कप्तानी पर सवाल उठा रहे थे और 5 बार आईपीएल जीतने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को भारत की टी-20 टीम का कप्तान 
बनाने की मांग उठा रहे थे। भारत ने सीरीज के पहले 2 मैच रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बिना जीते हैं। रोहित तो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हैं जबकि तेज गेंदबाज बुमराह को आगामी 
टेस्ट सीरीज को देखते हुए टी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है। विराट तीसरे मैच के लिए एकादश में परिवर्तन नहीं करना चाहेंगे और उनका लक्ष्य बिना कोई प्रयोग किए क्लीनस्वीप करना रहेगा।
भारत को 2021 में अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी है और क्लीनस्वीप से भारत का न केवल विश्व कप के लिए बल्कि 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी मनोबल मजबूत होगा।
भारत ने पहले दोनों मैच में पहले खेलते हुए और फिर लक्ष्य का पीछा करते शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान विराट ने सीरीज जीत का श्रेय टीम प्रदर्शन को दिया है।
 
टीम इंडिया ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (25 रन पर 3 विकेट) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन (30 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी से पहला मैच 11 रन से जीता था। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (51) ने अर्द्धशतक बनाया था जबकि ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने नाबाद 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जडेजा हालांकि सिर में लगी चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
 
दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 194 रनों का मजबूत स्कोर बनाया जबकि भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (52) के अर्द्धशतक, विराट के 40 और हार्दिक पांड्या की नाबाद 42 रनों की तूफानी पारी से 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली थी। भारत इस शानदार प्रदर्शन को तीसरे मैच में जारी रखते हुए क्लीनस्वीप करना चाहेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया वापसी कर सीरीज का स्कोर 1-2 करना चाहेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IOA ने खिलाड़ियों से कहा, सरकार पर भरोसा बनाए रखें, पुरस्कार और किसानों का मसला दो अलग-अलग चीजें हैं