Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दूसरे टी-20 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कीपर वेड को याद आए धोनी (वीडियो)

हमें फॉलो करें दूसरे टी-20 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कीपर वेड को याद आए धोनी (वीडियो)
, सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (17:15 IST)
आरोन फिंच के चोटिल होने के कारण विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली। यही नहीं उन्होंने खुद को बल्लेबाजी में प्रमोट कर ओपनिंग की और शानदार 32 गेंदो में 10 चौके और 1 छक्के के मदद से शानदार 58 रन बनाए। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया 194 रन बना पायी।
 
जब वह कीपिंग करने उतरे तो उन्होंने एक मौके पर धोनी का नाम भी लिया । नवें ओवर के दौरान शिखर धवन रन रेट को बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। तब ही मैथ्यू वेड ने कहा कि तुम याद रखो तुम धवन हो धोनी नहीं, उतने तेज नहीं हो। स्टंप माइक पर वेड की आवाज कैद हो गई और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा कि टीम अंत तक अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी।ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया क हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया।
 
वेड ने कहा, “यह मजेदार मुकाबला था जब तक कि हार्दिक पांड्या क्रीज पर नहीं उतरे। शायद हमने बल्ले से कुछ रन कम बनाए। दुर्भाग्य से हम अपनी लय अंत तक बरकरार नहीं रख सके। जब आप अच्छी शुरुआत करते हैं तो इसे आगे बढ़ाने की जरुरत होती है लेकिन मैं जिस तरह रन आउट हुआ उससे मैं दुखी हूं।”(वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

त्र‍िदिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन उमेश यादव ने दिखाया दम, सिराज ने किया प्रभावित