विराट कोहली के लिए यह साल वापसी के लिए जाना जाएगा। साल की शुरुआत में विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से चल रहे विवाद और खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली पर दोहरा दबाव था। पहले 6 महीने में तो लगा कि वह इस दबाव में बिखर जाएंगे लेकिन बाद के 6 महीने में वह दबाव में निखर गए।
एशिया कप 2022 में शतक का इंतजार खत्म किया, टी-20 में जड़ा पहला शतक
कोलकाता से शुरु हुआ इंतजार आखिरकार दुबई में जाकर खत्म हुआ। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने हर बार लगातार इंतजार किया कि आज कोहली शतक बनाएंगे, आज कोहली शतक बनाएंगे, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। जब फैंस सारी उम्मीदे छोड़ चुके थे कोहली ने उस प्रारुप में शतक जड़ा जिसमें 100 पार जाना सबसे कठिन होता है।
विराट कोहली ने 989 दिन, 80 पारियों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 71वां शतक जड़ दिया। इससे पहले विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात्रि के टेस्ट में शतक जड़ा था। इस ही के साथ विराट कोहली के शतक का 2.5 साल का इंतजार भी खत्म हुआ। उम्मीद है अब इतना इंतजार विराट के अगले शतक के लिए ना करना पड़े।
टी-20 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बने बल्लेबाज
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को पुरुष टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
कोहली ने यह संगमील बंगलादेश के खिलाफ सुपर-12 मुकाबले के दौरान हासिल किया। उन्होंने टी20 विश्व कप की 23 पारियों में 88.75 की औसत से 1065 रन बनाये हैं। कोहली ने शीर्ष टूर्नामेंट में 13 अर्द्धशतक जड़े हैं, जबकि वह 11 बार नाबाद रहे हैं।
कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिये महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने करियर के 31 टी20 विश्व कप मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाये हैं। इस सूची में जयवर्धने के बाद क्रिस गेल (965) और रोहित शर्मा (904) का नाम है।
कोहली टी20 विश्व कप 2022 के चार मैचों में भी तीन अर्द्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ पचासा जमाने के बाद बंगलादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के साथ 64 रन की पारी खेली
इस टूर्नामेंट में 1 बार आउट हो चुके विराट कोहली अब ना केवल इस टूर्नामेंट बल्कि सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 3932 रन दर्ज हैं। रोहित शर्मा के 3811, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3239 रन हैं।
टी-20 में टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में की वापसी
ऐसा माना जा रहा था कि टी-20 में ही विराट कोहली की जगह को सबसे ज्यादा खतरा था। पिछले साल नवंबर माह में ही विराट कोहली टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए थे और उनको वापसी में बस 1 साल लगा। अब उनके फैंस उनका यह ही फॉर्म टेस्ट और वनडे में भी देखना चाहेंगे।
पहली बार हुए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित
यह अपने आप में एक आशचर्य की बात है कि साल 2020 से शुरु हुए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए विराट कोहली जैसा खिलाड़ी एक भी बार नामित नहीं हुआ। कोहली को पहली बार नामांकन मिला है जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार पारियां खेली।कोहली ने अक्टूबर में 205 रन बनाए। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए, वहीं मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में 82 रन बनाए।संभवत इस बार वह ही आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनेंगे भी।