Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अर्से बाद मैक्सवेल के बल्ले से निकले पचास, ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए 168 रन

हमें फॉलो करें Glenn Maxwell
, शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (15:31 IST)
ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवल (54 नाबाद) की अर्द्धशतकीय पारी से शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने 169 रन का लक्ष्य रखा।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लियेे बुलाया और ऐरन फिंच की गैर मौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे कैमरन ग्रीन को दो रन पर आउट कर दिया। डेविड वॉर्नर (25) पांच चौके लगाकर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन नवीन उल हक़ की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 54 रन पर गिरने के बाद मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस ने मोर्चा संभाला। मार्श ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 45 रन बनाये जबकि स्टॉयनिस ने 21 गेंदों पर दो छक्के लगाकर 25 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 133 रन बना लिये थे, लेकिन अफगानिस्तान ने आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 35 रन देकर चार विकेट निकाले और कंगारुओं को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने से रोक दिया। मैक्सवेल ने हालांकि एक छोर से संघर्ष किया और ऑस्ट्रेलिया को 160 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 54 रनों की अपनी जुझारू पारी में 32 गेंदें खेलकर छह चौके और दो छक्के जड़े।

अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक ने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर तीन विकेट लिये। फजलहक फारूकी ने दो विकेट चटकाये जबकि मुजीब उर रहमान और राशिद खान को एक-एक विकेट हासिल हुआ।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फॉर्म के साथ मिजाज भी बदल गए हैं ‘किंग कोहली’ के, फैंस से खुशी खुशी खिंचवा रहे हैं सेल्फी