Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

हमें फॉलो करें SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

WD Sports Desk

, मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (16:44 IST)
SA20 : भारत के पूर्व क्रिकेटर और 2007 टी20 विश्व कप विजेता रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) नौ जनवरी से शुरू हो रहे बेतवे एसए 20 लीग के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे।
 
नौ जनवरी से आठ फरवरी तक चलने वाली इस टी20 लीग का सीधा प्रसारण भारत में वायकॉम 18 के चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म स्पोटर्स 18 और जियो सिनेमा पर किया जायेगा।
आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उथप्पा के साथ कमेंट्री टीम में महान बल्लेबाज केविन पीटरसन, शॉन पोलाक , स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रेस मौरिस भी होंगे।
 
इनके अलावा आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर एम एमबांग्वा (Mpumelelo Mbangwa) भी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व चैम्पियनशिप में मानसिक और भावनात्मक दबाव से निपटना महत्वपूर्ण: गुकेश