Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय दिनेश कार्तिक, कैलिस को उनके डेब्यू से है यह उम्मीद

कैलिस को उम्मीद, कार्तिक के SA20 में डेब्यू से और भारतीय खिलाड़ी लीग से जुड़ेंगे

हमें फॉलो करें SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय दिनेश कार्तिक, कैलिस को उनके डेब्यू से है यह उम्मीद

WD Sports Desk

, गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (12:48 IST)
SA20 tournament Dinesh Karthik Debut : दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जाक कैलिस (Jacques Kallis) को उम्मीद है कि एसए20 लीग में दिनेश कार्तिक के होने वाले पदार्पण से संन्यास ले चुके और भी भारतीय खिलाड़ी इस लीग से जुड़ेंगे। कार्तिक 2025 एसए20 में पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। वह लीग में शामिल होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे। इस साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद वह इस टूर्नामेंट में खेलने के पात्र हैं।
 
कार्तिक जोस बटलर (Jos Buttler) की जगह रॉयल्स में शामिल हुए जिन्होंने आगामी सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया है।
 
कैलिस ने वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, ‘‘भारत से स्तरीय खिलाड़ियों का आना शानदार है। उम्मीद करता हूं कि यह कई और भारतीयों के आने की शुरुआत होगी।’’
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मौजूदा नीति के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) सहित खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद ही विदेशी लीग में खेलने की स्वीकृति है।

webdunia

 
कैलिस ने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से उनका होना अच्छा होगा लेकिन स्पष्ट कारण यह है कि बीसीसीआई को अपने खिलाड़ियों का ध्यान रखना होगा इसलिए एक अच्छा संतुलन बनाना होगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘एसए20 ने जिस तरह से शुरुआत की है, उससे हम भाग्यशाली हैं। आईपीएल में शामिल प्रमुख फ्रेंचाइजी का समर्थन निश्चित रूप से हमारी मौजूदा लीग को पेश करने में बड़ा अंतर पैदा करता है।’’

कैलिस ने कहा, ‘‘आईपीएल हमेशा नंबर एक पर रहेगा। लीग, खिलाड़ियों का स्तर, दर्शकों की भागीदारी - यह सब अलग स्तर पर हैं। इस समय किसी भी अन्य चीज से बहुत आगे हैं। हमारा लक्ष्य आईपीएल के जितना संभव हो सके उतना करीब पहुंचना और प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक लीग बनाना है।’’
कैलिस ने विवादास्पद इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) पर कहा कि यह एक ऑलराउंडर के विकास में बाधा डालता है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मुझे इम्पैक्ट प्लेयर नियम पसंद नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि यह ऑलराउंडर से दूर ले जाता है। हम दक्षिण अफ्रीका में ऑलराउंडर तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं और यह नियम उस भूमिका को कम करता है। इसलिए मैं इसे एसए20 में नहीं देखना चाहूंगा।’’
 
दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने चैंपियंस लीग टी20 को फिर शुरू करने के विचार का भी समर्थन किया जिसमें दुनिया भर की की फ्रेंचाइजी टीम एक साथ खेलती हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगले साल संसद के बजट सत्र में खेल विधेयक लाने के इच्छुक: मांडविया