ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, उमेश यादव और शमी की वापसी

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2017 (13:57 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। तेज गेंदबाज जोड़ी उमेश यादव और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। 
 
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया।अश्विन और जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र ट्वंटी -20  मैच में भी विश्राम दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने इन दोनों स्पिनरों का विश्राम बरकरार रखा है।
 
चयनकर्ताओं ने पहले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए 16  सदस्यीय टीम घोषित की श्रीलंका में खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम से सिर्फ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर किया गया है जबकि तेज गेंदबाज जोड़ी उमेश यादव और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों तेज गेंदबाज श्रीलंका में वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज 17 सितंबर को चेन्नई में पहले वनडे से शुरू होनी है। भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 5-0 से धोने के बाद एकमात्र ट्वंटी 20 भी जीता था। भारत ने श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी 3-0 से जीती थी। 
 
चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने टीम घोषित करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए टीम का चयन बोर्ड की रोटेशन नीति के हिसाब से किया गया है और इसके अनुसार अश्विन और जडेजा को विश्राम दिया गया है।'
 
प्रसाद ने कहा, 'श्रीलंका दौरे में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था इसलिए इन्हें आगे भी बरकरार रखा गया है। यह सब कुछ हमारी उस नीति का हिस्सा है कि हमें अपने रिज़र्व को मजबूत रखना है ताकि हम आगामी दौरों की भी तैयारी जारी रख सकें।'

टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगले महीने इन दो मैदानों पर इंग्लैंड खेलेगी पाकिस्तान से 3 टेस्ट मैच

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

अगला लेख
More