बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 97 रनों से हराकर श्रीलंका ने खोला वनडे सुपर लीग में खाता

Webdunia
शुक्रवार, 28 मई 2021 (22:32 IST)
ढाका: कुसल परेरा के शतक और दुष्मंता चामीरा के पांच विकेट की मदद से श्रीलंका ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 97 रन से हराकर उसे ‘क्लीन स्वीप’ करने से रोक दिया।


गौरतलब है कि बांगलादेश ने पहले 2 वनडे श्रीलंका से जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। पहला वनडे बांग्लादेश ने 22 रन जबकि दूसरा वनडे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 103 रनों से जीता था।
 
परेरा ने 122 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाये जिसकी मदद से श्रीलंका ने छह विकेट पर 286 रन बनाये। इसके बाद तेज गेंदबाज चामीरा ने 16 रन देकर पांच विकेट लिये जिसके कारण बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई।चामीरा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
<

Sri Lanka put on a superb all-round display to pick up a consolation win in the final match of the series! #BANvSL pic.twitter.com/VlskhdHfnX

— Sri Lanka Cricket  (@OfficialSLC) May 28, 2021 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
यह वनडे सुपर लीग में श्रीलंका की पहली जीत है
 
आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 की क्वालिफायिंग के लिए खेली जा रही लीग के कुल 6 मैचों में श्रीलंका को यह पहली जीत हासिल हुई है। विश्वकप में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए श्रीलंका को इस जीत की बहुत आवश्यकता थी। अब श्रीलंका के 8 अंक हो गए हैं।
 
हालांकि श्रीलंका की स्थिती वनडे सुपर लीग अंकतालिका में दयनीय ही कही जाएगी क्योंकि वह पायदान में सबसे नीचे बारहवें स्थान पर है। लगातार क्रिकेट ना खेलने वाली जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमें भी 10 अंको के साथ श्रीलंका से आगे है।  
 
वहीं मेजबान बांग्लादेश इस अंकतालिका में सबसे ऊपर है। बांग्लादेश सभी धाकड़ टीमें न्यूजीलैंड और भारत को लंबे अंतर से पछाड़कर नंबर 1 पर है। हालांकि 40 अंक वाले इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से वह सिर्फ 10 अंक आगे है।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका के लिये परेरा और धनुष्का गुणतिलका ने पहले विकेट के लिये 82 रन जोड़े। बांग्लादेश के लिये तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 46 रन देकर चार विकेट लिये। परेरा ने हालांकि एक छोर संभालकर श्रीलंका को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
 
 
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के नामंकन की रेस में तो वह आगे हैं ही और आशचर्य नहीं होना चाहिए कि यह अवार्ड बांग्लादेश के विकेटकीपर को मिल जाए क्योंकि इस महीने कोई दूसरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं आयोजित हुई है।
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

राइट भारत के आदर्श कोच थे, उन्होंने चैपल, कुंबले के विपरीत खिलाड़ियों को खुली छूट दी: पाटिल

विशाखापट्टनम में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करेगी पीवी सिंधु

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार

Thala for a reason, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत में धोनी का योगदान? तस्वीर हुई वायरल

रातोरात खराब टीम नहीं बन जाती, न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

More