'IPL 2021 में रोड़ा अटकाना गलत', इस पूर्व इंग्लैंड ओपनर ने ECB को लताड़ा

Webdunia
शुक्रवार, 28 मई 2021 (20:09 IST)
लंदन:पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क बुचर का मानना ​​है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के बचे हुए मैचों को समायोजित करने के लिए टेस्ट श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव करने के बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अनुरोध को मान लेना चाहिये था क्योंकि इससे उसे अपने ‘हंड्रेड’ टूर्नामेंट में शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका मिलता।
 
भारतीय बोर्ड ने अनौपचारिक रूप से भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला को एक सप्ताह पहले खत्म करने का अनुरोध किया था, ताकि आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन किया जा सके लेकिन उसे ईसीबी से अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली।
 
बुचर ने ‘विजडन क्रिकेट वीकली पॉडकास्ट’ में कहा, ‘‘ मैं कुछ बोलने से पहले एक गहरी सांस लेना चाहूंगा। मुझे लगता है कि हम एक बहुत बड़ा मौका चूक गये।’’
 
बुचर ने कहा कि अनुरोध स्वीकार करने से ईसीबी को विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों को उनकी प्रमुख परियोजना ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में शामिल करने का लाभ मिल सकता था।
 
इंग्लैंड के लिए 71 टेस्ट खेल चुके 48 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ ईसीबी इसके (द हंड्रेड) लिए बिल्कुल बेताब है। उन्हें होना भी चाहिये है, उन्होंने ‘द हंड्रेड’ पर बड़ा दांव लगाया है, लेकिन हर मोड़ पर ऐसा लगता है कि एक कोई बड़ी शक्ति उसे होने नहीं दे रही है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ इसके लिए ईसीबी के पास यह मौका था । उन्हें बीसीसीआई को कहना चाहिये था कि हम टेस्ट श्रृंखला को एक सप्ताह पहले खत्म करने पर एक शर्त के साथ राजी होंगे । यह शर्त है कि 2022 सत्र से तीन साल के लिए हमें कोहली, धोनी या जो भी भारतीय खिलाड़ी ‘द हंड्रेड’ में खेलना चाहे उससे तीन साल का करार करने की छूट हो।’’
 
‘द हंड्रेड’ 100 गेंद प्रति टीम का मैच है जिसके शुरूआती सत्र को पिछले साल खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण उसे टाल दिया गया। इसमें आठ पुरूष और आठ महिला टीमें भाग लेंगी।
 
बुचर ने कहा, ‘‘ आपके पास पहली बार इसके लिए कुछ करने का मौका था । जाहिर है आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए समय नहीं मिलने से बीसीसीआई को बड़ा नुकसान होगा। आपके (ईसीबी) पास यह कहने का मौका होता आईपीएल हमारी वजह से हो रहा है और ऐसे में आप उनसे ऐस कुछ हासिल कर सकते थे जिसकी आपको काफी जरूरत है।’’
 
बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, आईपीएल 18 या 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा और तीन सप्ताह के दौरान 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

कोर्ट ने दी Union Carbide कचरे के निपटान के परीक्षण की मंजूरी, 3 चरणों में पिथमपुर में ऐसे जलेगा ये जहर

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से रूद्राक्ष महोत्सव, 7-8 लाख श्रद्धालुओं के लिए लिए विशेष व्यवस्था

Weather Update : इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, कहां गिरेगी बर्फ?

मस्क की टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती, EV बाजार में एंट्री के संकेत

अगला लेख
More