दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला और आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गये हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
प्रिटोरियस को यह चोट भारत के खिलाफ इंदौर में खेले गये तीसरे टी20 के दौरान आई थी, और अब उन्हें सर्जरी से गुजरना होगा। लखनऊ में गुरुवार को शुरू हुई एकदिवसीय सीरीज के लिये उनके स्थान पर मार्को जैनसेन को टीम में शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जैनसेन दक्षिण अफ्रीका की टी20 विश्व कप टीम के अतिरिक्त खिलाड़ी हैं दक्षिण अफ्रीका के लिये 2016 में पदार्पण करने वाले प्रिटोरियस अब तक 27 एकदिवसीय और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने दोनों प्रारूपों में 35-35 विकेट लिए हैं, जबकि एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट में क्रमशः 192 और 261 रन बनाए हैं।
पिछले साल टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिये संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले प्रिटोरियस को इंदौर में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान चोट लगी। उन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लिये थे और दक्षिण अफ्रीका ने मैच 49 रन से जीता।
सीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शुएब मांजरा ने कहा , इस तरह की चोट में सर्जरी की जरूरत है। ड्वेन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेगा।प्रिटोरियस ने 2022 में आठ टी20 मैच खेलकर 12 विकेट लिये हैं।उनकी जगह मार्को जेनसेन को दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है।