Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी-20 में भारत को दी 49 रनों से मात

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी-20 में भारत को दी 49 रनों से मात
, मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (22:34 IST)
0-2 से पीछे चल रही दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में इंदौर के होलकर स्टेडियम में सांत्वना मिली जब मेजबान भारत को उन्होने 50 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेटों के नुकसान पर 227 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम बमुश्किल 170 पार जा पाई।

दक्षिण अफ्रीका ने राइली रूसो (100 नाबाद) के शतक और क्विंटन डी कॉक (68) के अर्द्धशतक की बदौलत भारत को तीसरे टी20 में मंगलवार को 49 रन से मात दी। भारत ने इस हार के बावजूद शृंखला 2-1 से जीत ली।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 20 ओवर में 228 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम 178 रन ही बना सकी।

रूसो ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला सैकड़ा जमाते हुए 48 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों के साथ 100 रन की पारी खेली। उनका साथ क्विंटन डी कॉक ने दिया जिन्होंने 43 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की बदौलत 68 रन बनाये।

भारत के लिये दिनेश कार्तिक ने 46(21), दीपक चाहर ने 31(17) और ऋषभ पंत ने 27(14) रन बनाये, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। तेज रन गति के बावजूद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण भारत 18.3 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गयी।

भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया और कप्तान टेम्बा बावुमा (03) एक बार फिर बड़ा योगदान देने में असफल रहे।
बावुमा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आये राइली रूसो ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर तेजी से रन जोड़े। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 48 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी हुई। डी कॉक रनआउट होकर पवेलियन लौट गये, लेकिन रूसो ने इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ 87 रन की साझेदारी करते हुए अपना शतक पूरा किया। रूसो-स्टब्स की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम पांच ओवरों में 73 रन जोड़े। स्टब्स 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गये, लेकिन उनके बाद क्रीज़ पर आए डेविड मिलर ने पांच गेंदों पर तीन छक्के जड़कर दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 227/3 के स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की ओर से उमेश यादव ने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया जबकि दीपर चाहर ने एक विकेट के बदले चार ओवर में 48 रन दिये।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपक चाहर को मिला मांकडिंग का मौका, लेकिन नहीं किया स्टब्स को रन आउट