दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा वनडे जीतकर क्लीनस्वीप किया

Webdunia
रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (16:27 IST)
पार्ल। सलामी बल्लेबाज रिजा हेंड्रिक्स और हेनरिच क्लासेन की अर्द्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।
 
 
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 228 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने 4.1 ओवर शेष रहते ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ किया। हेंड्रिक्स ने 66 और क्लासेन ने 59 रन बनाए। हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए एडिन मार्कराम के साथ 75 रन की साझेदारी की। उन्होंने 82 गेंद की पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगया। 'मैन ऑफ द मैच' क्लासेन ने 67 गेंद की पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने 2 कैच और 1 स्टंप भी किया।
 
इससे पहले सीन विलियम्स के अर्द्धशतक से जिम्बाब्वे श्रृंखला में पहली बार चुनौतीपूर्ण स्कोर बना सका। विलियम्स ने 79 गेंदों में 10 चौके जमाकर 69 रनों की पारी खेली। उन्होंने और ब्रेंडन टेलर (40) ने बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर चौथे विकेट के लिए 73 रनों की भागीदारी निभाई। टेलर इस दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन पूरा करने वाले अपने देश के तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले यह कारनामा एंडी और ग्रांट फ्लॉवर ही कर सके हैं।
 
जिम्बाब्वे को पहले 2 मैचों में 117 और 78 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। दोनों टीम अब 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी, जो मंगलवार से शुरू होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख