Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

स्मृति मंधाना की नाबाद 80 रनों की पारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें स्मृति मंधाना की नाबाद 80 रनों की पारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
, मंगलवार, 9 मार्च 2021 (21:21 IST)
लखनऊ:तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (42 रन पर चार विकेट)की घातक गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना (80 नाबाद) और पूनम राउत (62 नाबाद) के बीच 138 रनों की नाबाद भागीदारी की बदौलत भारतीय लड़कियों ने पलटवार करते हुये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैंचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृखंला के दूसरे मैच में मंगलवार को नौ विकेट से धमाकेदार जीत अर्जित की।
 
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका पहले खेलते हुये 41 ओवर के खेल में 157 रन पर सिमट गयी। जवाब में भारतीय महिला टीम ने विजयी लक्ष्य को 28.4 ओवरों में हासिल कर श्रृखंला को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
 
पहला विकेट जल्दी खोने के बाद क्रीज पर आयी पूनम के साथ मिलकर स्मृति ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। दोनो खिलाड़ियों ने मेहमान गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुये मैदान के चारों ओर खूबसूरत शाट लगाये। वर्ष 2016 में आईसीसी वूमेन टीम आफ द इयर में चुनी गयी 24 वर्षीय बायें हाथ की बल्लेबाज स्मृति ने अपना 19वां अर्धशतक धमाकेदार अंदाज में पूरा करते हुये लय में आने का संकेत दिया। उन्होने अपनी नाबाद पारी में मात्र 64 गेंदो पर 80 रन बनाये जिसमें उनके 10 चौके और तीन छक्के शामिलहैं।
 
वहीं उनकी जोड़ीदारी पूनम राउत ने एक छोर को थाम कर रखा और अपना 15वां अर्धशतक पूरा कर लिया। रेलवे और मुबंई की ओर से प्रथम श्रेणी मैच खेल चुकी पूनम ने 89 गेंदो में 62 रन बनाये और इस दौरान आठ बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
 
इससे पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसला किया जिसे सही ठहराते हुये झूलन गोस्वामी (42 रन पर चार विकेट), मानसी जोशी (23 रन पर दो विकेट) और राजेश्वरी गायकवाड़ (37 रन पर तीन विकेट) मेहमान टीम के बल्लेबाजों को विकेट पर जमने नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजाें के आक्रामक अंदाज के चलते दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम दहाई के स्कोर तक भी पहुंचने में असफल रही।
 
कप्तान सूनी लूस (36) और लारा गुडवल (49) ही कुछ समय तक क्रीज पर टिक सकी जब दोनो के बीच 60 रन की पार्टनरशिप हुयी। हालांकि लूस के आउट होने के बाद खुद को असहज महसूस कर रही लारा को अनुभवी हरमनप्रीत ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया जब वह अर्धशतक से महज एक कदम दूर थी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज का दावा, टी-20 मैचों का सुखद अंत करेंगे ऋषभ पंत