'ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना अभी ठीक', नए नवेले पाक कप्तान ने क्यों ऐसा कहा?

Webdunia
बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (18:37 IST)
AUSvsPAK पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद का मानना है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​के नजरिए से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज न सिर्फ रोमांचक होगी बल्कि टीम को खुद को जांचने परखने का भरपूर मौका देगी।

पाकिस्तान गुरुवार से यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरूआत करेगा। चार साल में लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए यह पाकिस्तान का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा। मैच की पूर्व संध्या पर मसूद ने पत्रकारों से कहा “ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मेरी टीम कहां है, इसका आकलन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया सबसे उपयुक्त जगह होगी।

उन्होने कहा “ अगर हम लगातार पांच दिनों तक अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो मुझे यकीन है कि हम कुछ नतीजों के सही छोर पर होंगे। अभी हमारे लिए यह जरुरी है कि हम एक टीम के रूप में कैसे बढ़ते हैं। अगर हम लंबे समय तक सही चीजें करते हैं, तो हम सही दिशा में होंगे।”

मसूद ने कहा “ हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं, आकर्षक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और यदि परिणाम हमारे पक्ष में आते हैं, तो यह अच्छा है, लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो हम ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाने की कोशिश करेंगे और अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे, लेकिन मुझे इस पक्ष में काफी संभावनाएं दिखती हैं। बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान को आगे ले जा सकते हैं।”

पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका पर 2-0 से सीरीज़ जीत के दौरान आक्रामक रुख अपनाया था। मसूद ने कहा कि टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसी रणनीति का पालन करेगी। उन्होने कहा “ यह खिलाड़ियों का वही समूह है। यहाँ या वहाँ एक अतिरिक्त. इसलिए मुझे लगता है कि लोगों का नजरिया वही रहेगा। हम वास्तव में इस रोमांचक चुनौती का इंतजार कर रहे हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए पाक टीम का ऐलान

पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रृंखला के पहले मैच के लिए अपने अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है। टीम में दो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।

कप्तान के रूप में शान मसूद की पहली नियुक्ति में पाकिस्तान में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें ऑलराउंडर आमिर जमाल और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं। जमाल ने एक साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और हाल ही में एशियाई खेलों में उनका प्रतिनिधित्व किया था।, वहीं खुर्रम के लिए यह अपने देश के लिए पहली यात्रा होगी।

लगभग एक साल के लंबे इंतजार के बाद, ऑलराउंडर फहीम अशरफ टेस्ट क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं, जबकि सरफराज अहमद मोहम्मद रिजवान से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर की पहली पसंद बने हुए हैं। पाकिस्तान ने हाल ही में संपन्न आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इमाम-उल-हक और अब्दुल्ला शफीक की जोड़ी को शीर्ष पर बरकरार रखा है।

पूर्व कप्तान बाबर आजम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी क्रम पर बने रहेंगे। अबरार अहमद के चोट के कारण बाहर हो जाने के कारण सलमान अली आगा को स्पिन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। तेज गेंदबाजी का नेतृत्व शाहीन अफरीदी करेंगे, जिसका समर्थन फहीम अशरफ करेंगे।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर भारत पुरुष एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में

कप्तान ने बताया इस कमजोरी पर हो रहा है काम जिससे हर बार हाथ से फिसल जाता है विश्वकप

चीन ने पाकिस्तान को हराकर बनाई एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह

INDvsBAN सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों ने चेपॉक के मैदान पर बहाया पसीना (Video)

अगला लेख
More