India-Pakistan Under-19 Asia Cup Match : अजान ओवैस के नाबाद शतक से पाकिस्तान ने रविवार को यहां अंडर-19 एशिया कप में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत को 8 विकेट से हरा दिया। अंतिम ओवरों में सचिन धास की 42 गेंद में 3 छक्कों से 58 रन की पारी के बावजूद भारत 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन ही बना सका।
कप्तान उदय शरण (98 गेंद में 60 रन) और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (62 रन, 81 गेंद) ने 20 ओवर में 93 रन की साझेदारी की लेकिन रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर (2) पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अजान के नाबाद शतक की मदद से 47 ओवर में दो विकेट पर 263 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजान ने 130 गेंद में 10 चौकों से नाबाद 105 रन बनाए।
अजान ने सलामी बल्लेबाज शैजाब खान (88 गेंद में 63 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 110 और साद बेग (51 गेंद में 68 रन, आठ चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 19.1 ओवर में 125 रन जोड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
कप्तान उदय ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन सिर्फ ऑफ स्पिनर मुरुगन अभिषेक ही दो विकेट चटका पाए। मुशीर गेंदबाजी में भी नाकाम रहे और चार ओवर में 32 रन लुटा बैठे। भारत अपना अंतिम ग्रुप लीग मैच मंगलवार को नेपाल के खिलाफ खेलेगा और सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उसे यह मुकाबला जीतना होगा।
पाकिस्तान ने दो मैच में दो जीत दर्ज की है और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बड़ी हार से बचना होगा। भारत के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि नेपाल की टीम काफी मजबूत नहीं है और अपने दोनों मैच गंवा चुकी है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour