पाकिस्तान टीम ने 10 विकेट खोकर 391 रन बनाए। जिसमें से 201 कप्तान शान मसूद के बल्ले से आए। इससे यह पता लगता है कि लाल गेंद में पाकिस्तान की बल्लेबाजी अभी भी औसत से कम है। दिलचस्प बात यह है कि शान मसद को छोड़कर कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज शतक तो छोड़िए अर्धशतक भी नहीं बना पाया। शान मसूद के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वापसी कर रहे विकेटकीपर सरफराज अहमद रहे जिन्होंने 47 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। इसमें 6 चौके सुशोभित थे।Respect for Shan Masood, He has completed his double century.
— JIMMRZ (@Jimmrz_) December 7, 2023
What a innings, what a player #ShanMasood | #PAKvsAUS pic.twitter.com/ZqjvywT7hd