INDvsWI तीसरे वनडे में होगी विराट रोहित की वापसी, सीरीज दांव पर

Webdunia
मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (13:45 IST)
INDvsWI दूसरे वनडे में आंखे खोल देने वाली हार का स्वाद चखने के बाद भारतीय टीम मंगलवार को तीसरे वनडे में वेस्ट इंडीज को हराकर शृंखला अपने नाम करने उतरेगी।

दूसरे वनडे में हार मिलने के बाद भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वह “बड़ी तस्वीर की ओर” देख रहे हैं। इस बड़ी तस्वीर का धुंधलापन कम करने के लिये द्रविड़ ने बारबाडोस में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भारतीय टीम को उतारने का फैसला किया।

नतीजा यह रहा कि युवा प्रतिभाओं से सजी दिशाहीन भारतीय टीम मुंह के बल गिर पड़ी। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में क्वालीफाई तक न करने सकने वाली वेस्ट इंडीज ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। ब्रायन लारा स्टेडियम में उतरते हुए भारतीय टीम न सिर्फ मुकाबला जीतकर शृंखला में विजयी होना चाहेगी, बल्कि उन सवालों के जवाब भी ढूंढेगी जिनका ज़िक्र कोच द्रविड़ ने दूसरे वनडे के बाद किया था।

तीसरे एकदिवसीय मैच में रोहित और कोहली का खेलना लगभग तय है। भारतीय टीम प्रबंधन संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को भी मौका देना चाहेगी। ऐसे में भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। यह भी संभव है कि वामहस्त तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को भी ‘बड़ी तस्वीर’ को ध्यान में रखते हुए मौका दिया जाये।

सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने शुरुआती दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर उन्हें तीसरे वनडे में मौका मिलता है तो वह इस सीरीज़ का सकारात्मक अंत करना चाहेंगे। शुभमन गिल भले ही दो मुकाबलों में पचासा न जमा सके हों, लेकिन इस दौरे से पहले एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी फॉर्म अच्छी रही थी। दूसरे वनडे में भी गिल अच्छी लय में नज़र आये थे और कोच द्रविड़ भी उनकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं।

सैमसन को अगर मौका मिलता है तो उन्हें नंबर तीन पर आकर अपनी छाप छोड़नी होगी। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर में से कोई भी अगर विश्व कप के लिये फिट न हो सका तो सैमसन मध्यक्रम में कारगर साबित हो सकते हैं। दूसरी ओर, टी20 में अपना लोहा मनवा चुके सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और उनकी लगातार गिरती फॉर्म कोच द्रविड़ को विश्व कप से पहले सोचने पर मजबूर कर सकती है।

वेस्टइंडीज भले ही विश्व कप में नहीं जाएगा, लेकिन उसके पास हाल के दिनों में भारत के खिलाफ एक दुर्लभ वनडे सीरीज जीत दर्ज करने का मौका है। दोनों टीमों ने 2006 के बाद से एक-दूसरे के खिलाफ 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं और हर बार भारत ने जीत हासिल की है।(एजेंसी)

भारतीय स्क्वाड : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, रुतुराज गायकवाड़।

विंडीज स्क्वाड : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़, शाई होप, शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, ओशेन थॉमस, केविन सिंक्लेयर, रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स।

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख
More