Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेताया, वॉर्नर और स्मिथ पर कही यह बड़ी बात...

हमें फॉलो करें रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेताया, वॉर्नर और स्मिथ पर कही यह बड़ी बात...
, बुधवार, 13 मार्च 2019 (09:33 IST)
मेलबर्न। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद उनके प्रदर्शन पर बहुत अधिक ध्यान देने से ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान हो सकता है। 
 
पोटिंग इस टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि स्मिथ और वार्नर को ब्रिटेन के दर्शकों की लगातार आलोचनाओं के लिए तैयार रहना होगा। इन दोनों खिलाड़ियों का गेंद से छेड़छाड़ के कारण लगा दो साल का प्रतिबंध इस महीने के अंत में समाप्त होगा और ये दोनों 23 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल में भाग लेंगे।
 
पोंटिंग क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों के बीच अंदरुनी कोई ज्यादा चुनौती होगी। आप ऐसा सोचना चाहेंगे कि ये खिलाड़ी अब बातचीत कर रहे हैं इसलिए वे अंतिम समय तक टीम में बने हुए हैं और आप इस बात को ध्यान रखिए कि यह टीम के लिए दिशा से भटकने वाली बात हो सकती है। 
 
दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, मुझे भरोसा है कि लंबे समय से शीर्ष स्तर पर इस बारे में चर्चा की गई होगी कि हम उन्हें टीम में किस तरह से जोड़ें? वे कैसे टीम में फिट होंगे? कैसे यह सब सरलता से हो जाए? लेकिन इन खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल हमारे प्रति लोगों की राय होगी, विशेषकर इंग्लैंड में। पोंटिंग ने कहा कि लगातार उन पर ध्यान लगाए रखने से टीम पर असर पड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिट हुए हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन में बहाया पसीना