Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रिकी पोंटिंग ने कहा, भारत विश्व कप जीतने का तगड़ा दावेदार

हमें फॉलो करें रिकी पोंटिंग ने कहा, भारत विश्व कप जीतने का तगड़ा दावेदार
, रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (16:11 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत और इंग्लैंड आगामी एकदिवसीय विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार होंगे लेकिन उनकी टीम के पास भी खिताब के बचाव करने का पूरा मौका होगा।
 
पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट क्रिकेट डाट कॉम डॉट एयू से कहा कि निलंबित बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया खिताब बरकरार रख सकता है।
 
पोंटिंग से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया विश्व कप जीत सकता है? तो उन्होंने कहा कि बिलकुल जीत सकता है। मौजूदा फॉर्म को देखें तो भारत और इंग्लैंड अभी सबसे मजबूत टीमें हैं, लेकिन आप हमारी टीम में वॉर्नर और स्मिथ को जोड़ लेंगे तो हमारी टीम भी दूसरी टीमों की तरह मजबूत नजर आएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 26 एकदिवसीय मुकाबले में से सिर्फ 4 मैचों को जीतने में सफल रही है और टीम के नए सहायक कोच बने पोंटिंग को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
 
विश्व कप खिताब को 3 बार जीतने वाले 44 साल के इस दिग्गज ने कहा कि मैं ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कहा रहा हूं कि मैं इस टीम का कोच हूं। इंग्लैंड की परिस्थितियां हमारे खिलाड़ियों के अनुकूल होंगी। मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया भी प्रबल दावेदार होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 4 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज