Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रणजी ट्रॉफी राउंड-अप : पंजाब पारी से जीत के करीब

हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी राउंड-अप : पंजाब पारी से जीत के करीब
, शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (21:58 IST)
रायपुर। पंजाब ने अनमोलप्रीत सिंह (267) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत ग्रुप 'डी' मैच में अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 653 रन पर घोषित कर दी। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 238 रन बनाए थे। उसने दूसरी पारी में अपने चार विकेट 171 रन पर खो दिए और उसे पारी की हार से बचने के लिए 244 रन बनाने हैं
 
विदर्भ को मिली बढ़त : नागपुर। विदर्भ के ग्रुप 'डी' मैच में सेना ने चार विकेट पर 141 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 317 रन बनाए हैं। विदर्भ ने पहली पारी में 385 रन बनाए थे जिससे उसे बढ़त हासिल हो गई। विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 111 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 179 रन की हो गई है। 
 
रेलवे को करना पड़ा फॉलोआन : नई दिल्ली। हैदराबाद के ग्रुप ए मैच में नौ विकेट पर 474 रन पारी घोषित के जवाब में रेलवे ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 246 रन बनाए और उसे फॉलोआन करना पड़ा। नौवें नंबर के बल्लेबाज अनुरीत सिंह ने 60 रन बनाए जबकि रवि तेजा ने पांच विकेट लिए। रेलवे ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 13 रन बना लिए हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिए 215 रन बनाने हैं। 
 
ओड़िशा के खिलाफ मुंबई जीत के करीब : भुवनेश्वर। मुंबई ने ग्रुप सी मैच में अपनी दूसरी पारी सिद्धेश लाड (117) के शानदार शतक की बदौलत नौ विकेट पर 268 रन पर घोषित कर ओड़िशा के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रख दिया। ओड़िशा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चार विकेट 93 रन पर गंवा दिए। उसे अभी जीत के लिए 320 रन की जरुरत है।

 
हरियाणा पर हार का संकट : वलसाड़। हरियाणा की टीम ग्रुप 'बी' मैच में गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सात विकेट 94 रन पर गंवाकर हार के संकट में फंस गई है। उसे अभी 267 रन और बनाने हैं जबकि उसके तीन विकेट बाकी है।

गुजरात के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने पहली पारी के 48 रन पर चार विकेट के बाद दूसरी पारी में 24 रन पर तीन विकेट झटक लिए हैं जबकि पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले सिद्धार्थ देसाई ने 38 रन पर चार विकेट लिए हैं। 
 
समित पटेल का नाबाद शतक : वडोदरा। बड़ौदा के ग्रुप सी मैच में 521 रन के पहाड़नुमा स्कोर के जवाब में त्रिपुरा ने एक विकेट पर 63 रन से आगे खेलते हुए समित पटेल (नाबाद 123) के शानदार शतक और यशपाल सिंह के 90 रन से चार विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। वह अभी बड़ौदा के स्कोर से 194 रन पीछे है।
 
दूसरी पारी में लड़खड़ाया मध्यप्रदेश : विजयनगरम। आंध्र ने मध्यप्रदेश के खिलाफ ग्रुप सी मैच में पांच विकेट पर 177 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 376 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली। मध्यप्रदेश ने दूसरी पारी में अपने पांच विकेट मात्र 67 रन पर खो दिए। मध्य प्रदेश के पास अब सिर्फ 12 रन की बढ़त है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिम्बाब्वे ने 12 वर्ष बाद कराया टेस्ट ड्रॉ