पोरवोरिम। पंजाब ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी क्रिकेट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को यहां गोवा को पारी और 133 रन से हराकर इस सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। पंजाब के 635 रनों के जवाब में गोवा की टीम अपनी पहली पारी में 246 रनों पर सिमट गई थी और उसे फॉलोऑन करना पड़ा था। दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 256 रनों पर आउट हो गई।
गोवा ने शुक्रवार को सुबह 2 विकेट पर 67 रनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन जल्द ही उसका स्कोर 9 विकेट पर 166 रन हो गया। दर्शन मिसाल (नाबाद 64) और 11वें नंबर के बल्लेबाज रितुराज सिंह (51) ने 10वें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
पंजाब की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर विनय चौधरी ने 57 रन देकर 3 और लेग स्पिनर रघु शर्मा ने 117 रनों पर 3 विकेट लिए। मनप्रीत गोनी को 2 विकेट मिले। पंजाब की यह इस सत्र की पहली जीत है जिसमें उसने बोनस सहित 7 अंक हासिल किए। उसके 3 मैचों में अब 8 अंक हो गए हैं। गोवा के 3 मैचों में 2 अंक हैं। (भाषा)