Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ड्रॉ हुआ मुंबई-मध्यप्रदेश मैच

हमें फॉलो करें ड्रॉ हुआ मुंबई-मध्यप्रदेश मैच
इंदौर , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (18:10 IST)
इंदौर। बल्लेबाजों के बेहद रक्षात्मक रवैए के कारण मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच यहां नीरस ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ।
 
मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 409 रन बनाए थे और मुंबई ने कल ही आठ विकेट पर 415 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करके अपने तीन अंक सुनिश्चित कर दिए थे। मुंबई ने चौथे और अंतिम दिन सुबह बाकी दो विकेट गंवाने से पहले 18.4 ओवर बल्लेबाजी की और इस बीच केवल 25 रन जोड़े। इस तरह से उसने पहली पारी में 440 रन बनाए। सूफियान शेख ने 88 गेंदों पर 42 और रायस्टन डियास ने 83 गेंदों पर 13 रन बनाए।
 
मध्यप्रदेश ने भी शुरू में झटके लगने के बाद धीमा रवैया अपनाया और जब अंपायरों ने मैच ड्रॉ समाप्त करने का फैसला किया तब उसने 59 ओवरों में छ: विकेट पर 145 रन बनाए थे। नमन ओझा ने 123 गेंदों पर 38 रन बनाए जबकि अंकित शर्मा 52 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से मिनाद मांजरेकर और विजय गोहिल ने दो-दो विकेट लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकेश राहुल और कर्ण शर्मा बोर्ड एकादश में हुए शामिल