Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रमीज राजा की होने वाली है PCB से छुट्टी, इस नाम को मिली PM की मंजूरी

हमें फॉलो करें रमीज राजा की होने वाली है PCB से छुट्टी, इस नाम को मिली PM की मंजूरी
, बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (15:43 IST)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने पूर्व पत्रकार नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का नया चेयरमैन नियुक्त करने और रमीज़ राजा को हटाने की मंजूरी दे दी है।‘जियो न्यूज़’ ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

जियो न्यूज़ ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय इस नियुक्ति से जुड़ी चार अधिसूचनाएं जारी करेगा। पहली अधिसूचना 2019 के पीसीबी संविधान को समाप्त करने से संबंधित होगी।दूसरी अधिसूचना 2019 के संविधान के तहत अध्यक्ष पद के लिये मनोनीत दो नामों की समाप्ति की सूचना देगा। तीसरी अधिसूचना 2014 के संविधान को बहाल करने की घोषणा करेगी, जबकि चौथी अधिसूचना बोर्ड को चलाने के लिये स्थापित "सेट अप" से संबंधित होगी।
webdunia

राजा को चेयरमैन पद से हटाने की खबरें पहले भी उठी थीं, हालांकि उन्होंने इन बातों को नकारते हुए कहा था कि वह "कहीं नहीं जा रहे हैं।" राजा को पद से हटाए जाने की खबरें बाहर आने पर उन्होंने पीसीबी के कर्मचारियों को यह बताने के लिए बुलाया था कि उन्हें काम जारी रखने के लिये सरकार से "हरी झंडी" मिल गई है।

राजा ने पीसीबी के कर्मचारियों से कहा था, "मुझसे कहा गया है कि मैं पीसीबी चेयरमैन के तौर पर काम करता रहूं।"गौरतलब है कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के दौरान 13 सितंबर, 2021 को राजा निर्विरोध रूप से पीसीबी अध्यक्ष चुने गये थे। एहसान मणि का तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा होने के बाद पीसीबी का शीर्ष पद खाली हो गया था।

इससे पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि बोर्ड के पूर्व सदस्यों के नेतृत्व में एक गुट ने रमीज को पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया है । इस गुट का दावा था कि पर्दे के पीछे कुछ चल रहा है। देश के कानून मंत्रालय ने पीसीबी में बदलाव के लिए बोर्ड के संरक्षक प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा था, ‘‘हाँ, कुछ तो चल रहा है। अफवाहें प्रबल हैं कि नजम सेठी हाल ही में लाहौर में एक समारोह में प्रधानमंत्री से मिले थे। ऐसे में रमीज को पद से हटाया जा सकता है।

रमीज सितंबर 2021 से पीसीबी अध्यक्ष हैं और उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नामित किया था।जब इमरान की पार्टी ने 2018 के आम चुनावों में अधिकांश सीटें जीतीं, तो नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साल 2022 में भारतीय मुक्केबाजी में हुआ निकहत जरीन का सूर्योदय तो मैरीकॉम का सूर्यास्त