लंदन। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बेहतरीन संयोजन और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में आईसीसी विश्व कप से पूर्व अपनी तैयारियां परखने उतरेगी।
अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र किया जिसमें खिलाड़ियों ने पसीने बहाए। गौरतलब है कि भारत ने अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान पर खेली थी जिसमें उसे 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस कारण टीम इंडिया अभ्यास मैच को भी विश्वकप के मैच की तरह ले रही है।
कुछ खिलाड़ियों की तस्वीरें सामने आयी है। खासकर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने खासा पसीना बहाया है। चहल ने बताया कि अभ्यास सत्र कैसे होता है और क्या क्या खेल इस दौरान खेले जाते हैं।
अभ्यास मैच में खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने में मदद मिलेगी जबकि टीम प्रबंधन के पास भी संयोजन परखने का मौका मिलेगा।अभ्यास मैच से पूर्व कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम चोटिल हैं और भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं उतरेंगे।