मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप खाली स्टेडियम में खेलना अजीब होगा और इससे बेहतर होगा कि टूर्नामेंट को स्थगित करके बाद में आयोजित किया जाए ताकि दर्शक स्टेडियम में पहुंच सकें।
पंद्रह टीमों के बीच होने वाला टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘अगर आप तारीख तय कर देते तो संभवत: तो यह आदर्श स्थिति होगी। अभी यह कहना मुश्किल है कि अगर हम विश्व कप को स्थगित करते हैं तो तीन महीने बाद दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट खोलना अच्छा होगा।
मुझे शीर्ष पर बैठे लोगों से सही फैसला करने की उम्मीद है।’ कैरी ने कहा, ‘दर्शकों के बिना खेलना अजीब अहसास होगा इसमें कोई संदेह नहीं।’ (भाषा)