Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नेपाल में दिखा क्रिकेट का जूनून, टीम को मिला WC का टिकट, खचाखच भरा रहा स्टेडियम

हमें फॉलो करें नेपाल में दिखा क्रिकेट का जूनून, टीम को मिला WC का टिकट, खचाखच भरा रहा स्टेडियम
, शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (14:02 IST)
नेपाल की क्रिकेट टीम ने 16 मार्च को यूएई क्रिकेट टीम को कीर्तिपुर,नेपाल में हराकर '2023 वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर' राउंड के लिए क्वलीफाय कर लिया है। भारत में इसी साल आयोजित होने वाले ODI वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसमे नेपाल की टीम ने लीग के 21वें राउंड का छठा मैच यूएई क्रिकेट को हरा कर वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर राउंड में प्रवेश कर लिया है। नेपाल की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप लीग-2 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने पिछले 12 मैचों में 11 मैच जीते हैं।
कल के मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया था। यूएई ने नेपाल टीम के सामने अपने 6 विकेट खोकर 310 का लक्ष्य रखा। टीम के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आसिफ खान ने 42 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उनकी इस जोरदार पारी के बाद भी उनकी टीम नेपाल को हरा नहीं पाई। 311 रनों के टारगेट का पीछा कर नेपाल की टीम ने 44 ओवर में 269 रन बना दिए थे।

उन्हें अब 36 गेंदों पर 42 रनों की जरूरत थी लेकिन सही रौशनी न होने के कारण अंपायर को मैच रोकना पड़ा और 311 रनों के टारगेट को घटाकर 44 ओवर में 261 रनों का कर दिया। डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के तहत नेपाल यूएई को 9 रनों से हरा कर वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर राउंड के लिए प्रवेश कर चुकी है। 
पेड़ पर बैठकर देखा क्रिकेट
 
मैच के दौरान स्टेडियम में इतनी भीड़ थी कि दर्शको के लिए बैठने की जगह कम पड चुकी थी। ऐसे में क्रिकेट फेन्स ने पेड़ो पर बैठकर मैच का लुफ्त उठाया। इस मैच में इतनी भीड़ देखी गई थी जितनी आजतक किसी वनडे मैच में नहीं देखी गई। नेपाल के क्रिकेट फेन्स की क्रिकेट और अपने देश के प्रति लगाव और  जूनून की यह तस्वीरें कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देख साफ पता चलता है कि नेपाल के लोग अपनी टीम को कितना सपोर्ट करते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIH Hockey Pro League में धमाकेदार प्रदर्शन के कारण भारत ने विश्व रैंकिंग में लगाया उछाल